Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को बड़ी सौगात, 145 करोड़ से 13 एकड़ में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

Hemant Soren Gift: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने औद्योगिक नगरी जमशेदपुर को बड़ी सौगात दी है. मानगो में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डिमना चौक के पास 13 एकड़ में डिपो तैयार होगा. इसकी लागत 145 करोड़ रुपए है. टर्मिनल भवन पांच मंजिला होगा. झारखंडी कला और पेंटिंग्स से टर्मिनल परिसर को सजाया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2025 4:58 PM

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने औद्योगिक नगरी जमशेदपुर को बड़ी सौगात दी है. आधुनिक परिवहन सुविधा देने की दिशा में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुगम और आरामदायक परिवहन के संकल्प के तहत मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ में यह डिपो तैयार होगा. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने परियोजना को हेम (हाइब्रिड एन्युइटी मोड) पर बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है और प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.

145 करोड़ से बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

झारखंड के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उच्च गुणवत्तायुक्त आईएसबीटी निर्माण का निर्देश दिया गया है. इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जुडको को दी गयी है. कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने परियोजना का खाका तैयार किया है. इसकी लागत 145.24 करोड़ रुपए होगी.

ये भी पढ़ें: रांची में धर्मगुरुओं ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में ऐसे याद किए गए शिबू सोरेन

पांच मंजिला होगा टर्मिनल भवन

टर्मिनल भवन पांच मंजिला (दो बेसमेंट, ग्राउंड प्लस तीन मंजिल) होगा, जबकि वाणिज्यिक भवन एक बेसमेंट, ग्राउंड और तीन मंजिल का होगा. परिसर में 50 आदर्श पार्किंग, 23 एलिगेटिंग बस वे, 300 कार और 350 बाइक पार्किंग, जल संसाधन विभाग का कार्यालय एवं गोदाम, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी और आंतरिक-सड़क व्यवस्था होगी.

झारखंडी कला और पेंटिंग्स से सजेगा टर्मिनल परिसर

फर्स्ट फ्लोर पर 80 सीटों वाला एसी वेटिंग हॉल, 120 बेड का यात्री डोरमेट्री, 60 बेड का चालक डोरमेट्री, फूड कोर्ट, शॉप्स, सुरक्षा कार्यालय, ट्रेवल एडमिन ऑफिस और शौचालय होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, लॉजिस्टिक सेंटर, रेस्टोरेंट, पब्लिक शौचालय और फूड कोर्ट की सुविधा रहेगी. टर्मिनल परिसर को झारखंडी कला और पेंटिंग्स से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश