सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सीएम बने हेमंत, जानिये, किस सीएम के कितने हैं फॉलोअर्स

सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 27 दिसंबर 2019 को सीएम पद की शपथ लेने से पहले ट्वीटर पर श्री सोरेन के 32 हजार फॉलोअर थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 29, 2020 3:01 AM

रांची : सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 27 दिसंबर 2019 को सीएम पद की शपथ लेने से पहले ट्वीटर पर श्री सोरेन के 32 हजार फॉलोअर थे. वहीं, पिछले छह माह में ट्वीटर पर इनके फॉलोअर की संख्या बढ़कर 3.95 लाख (13 गुना अधिक) हो गयी है.

इधर, फेसबुक पर भी उनके फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में फेसबुक पर इनके कुल 4.42 लाख फॉलोअर हो गये हैं. सीएम के ट्वीटर से विभिन्न जिलों के डीसी, एसपी और अन्य अधिकारी भी जुड़ रहे हैं. साथ ही विपक्षी दल भाजपा के नेता ढुलू महतो व लुईस मरांडी भी इन्हें फॉलो कर रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की तुलना में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीएम हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ओर से रोजाना एक दर्जन से ज्यादा ट्वीट किये जाते हैं. इसमें मुख्यमंत्री की गतिविधियों की जानकारी रहती है. वहीं, सोशल मीडिया पर सीएम की सक्रियता से राज्य के अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट पर रहने लगे हैं.

एक घंटे में हुई इलाज की व्यवस्था : ट्वीटर के जरिये मुख्यमंत्री के निर्देश देने के एक घंटे के अंदर लातेहार के बरवाडीह के लादी गांव की रहनेवाली पीड़िता बासमती कुमारी का इलाज शुरू हो गया. ट्वीटर पर मिली जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने इसे रिट्वीट कर त्वरित इलाज कराने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लातेहार सिविल सर्जन को इलाज की व्यवस्था कर सूचित करने को कहा. इसके बाद बासमती का इलाज शुरू हुआ. इसी प्रकार सीएम के निर्देश पर गोल्डन गर्ल गीता कुमारी को सरकारी मदद मिली. आर्थिक तंगी से खिलाड़ी गीता सब्जी बेच रही थी.

Next Article

Exit mobile version