कर्मियों के बच्चों की बकाया स्कूल फीस देगा एचइसी, प्लांट के अंदर भी कैंटीन की सुविधा होगी बहाल

श्रमिक संगठनों को बताया कि तीन दिनों के अंदर तीनों प्लांटों में कैंटीन की सुविधा बहाल हो जायेगी. छह माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर 20 दिनों से जारी है कर्मियों का आंदोलन

By Prabhat Khabar | December 21, 2021 11:28 AM

रांची : छह माह के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर पिछले 20 दिनों से एचइसी कर्मी हड़ताल पर हैं. सोमवार को हड़ताल खत्म कराने के उद्देश्य से एचइसी प्रबंधन ने छह श्रमिक संगठनों के साथ बैठक की. इसमें प्रबंधन ने श्रमिक संगठनों को बताया कि तीन दिनों के अंदर तीनों प्लांटों में कैंटीन की सुविधा बहाल हो जायेगी. इसके लिए कैंटीन संचालक को वर्कऑडर दे दिया गया है.

इसके अलावा एचइसी आवासीय परिसर के स्कूलों में जिन एचइसी कर्मियों के बच्चे पढ़ते हैं, फीस जमा नहीं होने के कारण उनका नाम नहीं कटेगा. बच्चों की स्कूल फीस एचइसी देगा. इसके लिए प्रबंधन ने स्कूलों से बात कर ली है.

प्रबंधन बताये-

कब और कैसे देगा बकाया वेतन : सोमवार को हुई बैठक में एचइसी प्रबंधन ने कहा कि 31 दिसंबर तक एक माह का वेतन और चार जनवरी तक 15 दिनों के वेतन का भुगतान किया जायेगा. श्रमिक संगठनों ने कहा कि प्रबंधन यह स्पष्ट कि बकाये वेतन का भुगतान कब और कैसे किया जायेगा? उसके बाद ही कर्मी हड़ताल खत्म करेंगे.

बैठक में मान्यता प्राप्त हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि को भी शामिल करने की मांग की गयी. कहा गया कि यूनियन के प्रतिनिधि सभी श्रमिक संगठनों को बतायें कि दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री के साथ उनकी क्या बात हुई है. एचइसी प्रबंधन ने मंगलवार को फिर से सभी श्रमिक संगठनों की बैठक मुख्यालय में बुलायी है.

बैठक में ये लोग थे शामिल :

जनता मजदूर यूनियन से एसजे मुखर्जी, प्रेम साहू, हटिया मजदूर यूनियन से भवन सिंह व हरेंद्र कुमार, हटिया कामगार यूनियन से केपी साहू व रामचंद्रन, बीएमएस से रामाशंकर व जीतू लोहरा, हटिया मजदूर लोक मंच से रामकुमार नायक व विमल महली, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन से प्रकाश व अलीम. प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना, निदेशक विपणन सह उत्पादन डॉ राणा एस चक्रवर्ती, दीपक दुबे, प्रशांत कुमार.

Next Article

Exit mobile version