Ranchi news : बाहरी एजेंसी का विरोध करेगी एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति

आमसभा में लिया गया निर्णय. समिति के लोगों ने कहा कि प्रबंधन की नीयत सप्लाई कामगारों के प्रति ठीक नहीं है.

By RAJIV KUMAR | May 31, 2025 6:32 PM

रांची. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति बाहरी एजेंसी को लाकर सप्लाई कर्मियों को समायोजित करने का विरोध करेगी. उक्त निर्णय शनिवार को समिति की आमसभा में लिया गया. अध्यक्षता मनोज पाठक ने की.

समिति के लोगों ने कहा कि प्रबंधन की नीयत सप्लाई कामगारों के प्रति ठीक नहीं है. प्रबंधन जुलाई 2025 से जीइएम पोर्टल के माध्यम से बाहरी एजेंसी लाकर सप्लाई कर्मियों को समायोजित करना चाहता है. बाहरी एजेंसी ठेका मजदूरों का शोषण करेगी. वहीं, प्रबंधन एजेंसी का हवाला देकर समस्याओं से पल्ला झाड़ लेगा. समिति के लोगों ने कहा जिस प्रकार प्रबंधन ने अभी काम पर सप्लाई कर्मियों को रखा है, उसी प्रकार सभी सुविधाएं देकर इएल, सीएल व इएसआइ का लाभ दे. अगर प्रबंधन ठेकेदार बहाल करना चाहता है, तो पूर्व की भांति बहाल करे. बाहरी एजेंसी के आने से एजेंसी और कामगारों में विवाद होगा. पूर्व में वेलनेस सेंटर में तीन-चार नर्सों की बहाली एजेंसी के माध्यम से की गयी थी. लेकिन, वेतन उन्हें नहीं मिला और वे काम छोड़ कर चली गयीं. सभा में रनथू लोहार, वाई त्रिपाठी, शुभम राय, रोहित पांडेय, प्रमोद कुमार, शारदा देवी, विशाल सिंह आदि शामिल थे.

पीएफ व लेबर कमिश्नर से की शिकायत

समिति ने शनिवार को पत्र के माध्यम से पीएफ कमिश्नर से सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक ठेका मजदूरों का पीएफ जमा नहीं करने का शिकायत की. लेबर कमिश्नर से भी शिकायत की गयी. बैठक में महिला कर्मियों ने कहा कि उत्पादन से लेकर कार्यालय के कार्य में ठेका मजदूरों की सबसे अधिक भागीदारी है. इसके बावजूद कम वेतन में गुजर बसर करना पड़ता है. शोषण भी सबसे ज्यादा सप्लाई कर्मियों का ही होता है. दो दिनों के अंदर निदेशक कार्मिक से भी इन समस्याओं से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है