Jharkhand Weather: आज 3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी रांची में आज मौसम सामान्य ही रहेगा. यहां हल्की बारिश की संभावना है.

By Dipali Kumari | August 3, 2025 7:52 AM

Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न जिलों में आज रविवार को भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची का मौसम सामान्य ही रहेगा. यहां आज बादल छाये रहेंगे और एक-दो बार हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. राजधानी के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज रविवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का पड़ रहा असर

विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार और बंगाल की ओर सक्रिय है, जिसका असर झारखंड के उत्तरी व मध्य भागों पर पड़ सकता है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पथरगामा (गोड्डा) में 170.2 मिमी हुई. शनिवार को लातेहार में 54 मिमी, रांची में एक मिमी, मेदिनीनगर में 10 मिमी और बोकारो में तीन मिमी बारिश दर्ज की गयी.

5 अगस्त को वज्रपात और तेज हवा की संभावना

इधर मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 5 अगस्त को वज्रपात और तेज हवा की संभावना है. वहीं 8 अगस्त तक रांची में बादल छाये रहेंगे. मालूम हो 1 जून से अब तक राज्य में 778.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य वर्षापात 526.3 मिमी है. पूर्वी सिंहभूम में 1186.4 मिमी और रांची में 991.8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती

झारखंड में अब खुद कर सकेंगे स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री, पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति

Drone Surveillance: झारखंड के जंगलों में ड्रोन से होगी हाथियों की निगरानी, अवैध कटाई और शिकार पर भी रहेगी पैनी नजर