Heavy Rain Alert: सावधान! झारखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक झूम कर बरसेंगे बादल

Heavy Rain Alert: झारखंड में अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. रांची में आज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 जून तक राज्य में बादल झूम कर बरसेंगे. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसके लिए चेतावनी जारी की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | June 22, 2025 5:27 PM

Heavy Rain Alert: रांची-झमाझम बारिश से आज राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज गरज के साथ बारिश हो रही है. झारखंड में अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश (Jharkhand Heavy Rain Alert) का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जून तक राज्य में बादल झूम कर बरसेंगे. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसके लिए चेतावनी जारी की गयी है.

सोमवार को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 23 जून (सोमवार) को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में देवघर, धनबाद, पाकुड़, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज शामिल है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

24 और 25 जून को भारी बारिश का अलर्ट


आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 24 और 25 जून को झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 26 जून को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

तीन से चार डिग्री सेल्सियस की हो सकती है गिरावट


झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथपुर रथ मेले में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, प्लास्टिक बैन