Ranchi news : राजस्वकर्मी की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई नौ को
बेंजामिन कुजूर को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
By DEEPESH KUMAR |
August 26, 2025 8:41 PM
वरीय संवाददाता, रांची
...
घूस लेने के आरोपी चान्हो अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. एसीबी ने इस पिटीशन पर जवाब दाखिल करने लिए दोबारा समय की मांग की. मामले में अगली सुनवाई नौ सितंबर को होगी. इसके पहले डिस्चार्ज पर 12 अगस्त को सुनवाई हुई थी. बेंजामिन कुजूर पर आरोप गठन की प्रक्रिया होनी है, लेकिन उससे पहले उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से मुक्त कराने के लिए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है. मामला एक मार्च 2024 का है, जब एसीबी ने बेंजामिन कुजूर को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. सुनीता उरांव ने छह फरवरी 2024 को पांच डिसमिल जमीन खरीदी थी और म्यूटेशन के लिए चान्हो अंचल में ऑनलाइन आवेदन किया था. आरोप है कि म्यूटेशन प्रक्रिया में बातचीत के दौरान आरोपी ने 16 हजार रुपये घूस की मांग की. पीड़िता से पहले ही आठ हजार 500 रुपये ले लिये गये थे, जबकि शेष सात हजार 500 रुपये काम पूरा करने पर देने की बात कही गयी थी. इस पर पीड़िता ने एसीबी में शिकायत की और सत्यापन के बाद आरोपी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है