झारखंड : स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन आज से, 3 मई को करेंगे मंत्री बन्ना गुप्ता का घेराव, जानें क्या है मांगें

झारखंड के स्वास्थ्य कर्मी 24 व 25 को काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे. 26 व 27 अप्रैल को अपनी मांगों के समर्थन में तख्ती लगाकर विरोध दर्ज करेंगे.

By Prabhat Khabar | April 24, 2023 9:29 AM

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 24 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. संघ के अध्यक्ष पवन कुमार और महासचिव मंगल हेंब्रम ने ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग समेत विभागीय अधिकारियों को दे दी है. संघ के नेताओं का कहना है कि 22 मार्च को संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को विभाग और सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन इस पर अभी तक पहल शुरू नहीं हुई है.

इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है. चरणबद्ध आंदोलन के तहत स्वास्थ्य कर्मी 24 व 25 को काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे. 26 व 27 अप्रैल को अपनी मांगों के समर्थन में तख्ती लगाकर विरोध दर्ज करेंगे. 28 को उपवास रखेंगे व 29 को सिविल सर्जन को मांग पत्र सौपेंगे.

तीन को स्वास्थ्य मंत्री का किया जायेगा घेराव

दो मई को संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा. अगर इसके बाद भी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया, तो तीन मई को स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया जायेगा. संघ ने एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायी समायोजन, कोविड-19 के दौरान मृत 22 स्वास्थ्य कर्मियों को उचित मुआवजा दिलाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version