Ranchi News : स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 500 से अधिक कर्मचारियों ने कराया इलाज

गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभुकों का 14 लाख से 24 लाख तक का कैशलेस इलाज किया जा चुका है.

By RAJIV KUMAR | May 31, 2025 12:21 AM

रांची. राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पिछले दो माह में 500 से अधिक कर्मचारियों ने अपना इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभुकों का 14 लाख से 24 लाख तक का कैशलेस इलाज किया जा चुका है. वहीं, राज्य में सूचीबद्ध अस्पतालों के अतिरिक्त बाहर के अस्पतालों में भी राज्य कर्मी अपना इलाज करा रहे हैं. ये इलाज सीजीएचएस प्रावधानों के तहत किये गये हैं. ज्ञात हो कि झारखंड में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत एक मार्च को की गयी थी. इसके तहत अभी तक राज्य के 1.83 लाख से अधिक कर्मचारी, पदाधिकारी और पेंशनधारियों के अलावा 4.65 लाख आश्रितों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है. वहीं, राज्य के 15 हजार अधिवक्ताओं को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है. इस योजना में राज्य के 192 और राज्य के बाहर के 673 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. प्रमुख अस्पताल जैसे-ऑर्किड, पल्स, सैम्फोर्ड, पारस, राज अस्पताल, हेल्थ प्वाइंट आदि अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इसके साथ मैक्स, यथार्थ ग्रुप, अपोलो और बीएम बिरला जैसे बड़े अस्पतालों में भी कैशलेस से इलाज की सुविधा उपलब्ध है. योजना के तहत रीइंबर्समेंट मोड (सीजीएचएस दर) में इलाज का लाभ लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है