हजारीबाग : एटीएम काट कर 11 लाख रुपये चोरी

शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप स्थित एसबीआइ का एटीएम काटकर चोरों ने 11 लाख चार हजार 50 रुपये चुरा लिये. घटना मंगलवार देर रात 2:00 बजे की है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 7:22 PM

प्रतिनिधि (हजारीबाग)

शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप स्थित एसबीआइ का एटीएम काटकर चोरों ने 11 लाख चार हजार 50 रुपये चुरा लिये. घटना मंगलवार देर रात 2:00 बजे की है, जबकि एटीएम में रुपये डालनेवाली कंपनी सीएमएस के फिल्ड अफसर फरहान अकबर ने लोहसिंघना थाना को बुधवार देर शाम इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 2:38 बजे एटीएम का स्विच ऑफ हो गया था. कंपनी के फास्ट लाइव मैनेजर अनुज कुमार ने उन्हें फोन पर एटीएम का स्विच ऑफ होने की जानकारी दी. इसके बाद फिल्ड अफसर मौके पर पहुंचे. इधर, बुधवार शाम फिल्ड अफसर की सूचना पर लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि एटीएम बूथ में लगे कैमरे को चोरों ने स्प्रे से पेंट कर नाकाम कर दिया. इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट कर उसमें रखा कैश निकाल लिया. सीएमएस कंपनी के फील्ड अफसर के मुताबिक 21 मई को इस एटीएम में पांच लाख रुपये डाले गये थे. इसके पूर्व मशीन में छह लाख चार हजार 50 रुपये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version