Ranchi news : स्टॉक व बिक्री के ऑडिट के साथ शराब दुकानों की हैंडओवर-टेकओवर प्रक्रिया शुरू
रांची में शराब की 1453 दुकानें, सबसे अधिक 166 रांची में. पांच जुलाई तक प्रक्रिया पूरी करने का दिया गया है निर्देश.
रांची.
राज्य भर की खुदरा शराब दुकानों में स्टॉक व बिक्री के ऑडिट के साथ मंगलवार से दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी जिलों को पांच जुलाई तक इसकी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. दुकानों में शराब के स्टॉक, बिक्री व जमा राशि के ऑडिट के लिए जिलों को ऑडिटर उपलब्ध कराये गये हैं. राज्य में कुल 1453 शराब की दुकानें हैं. इनमें से पूर्वी सिंहभूम जिले की दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गयी है. राज्य में सबसे अधिक 166 शराब की दुकानें रांची में हैं. रांची में पहले दिन 30 दुकानों का ऑडिट किया गया. इस संबंध में जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दुकानों में शराब की बिक्री बंद रहेगी. हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन दुकानों में शराब की बिक्री को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. जिलों को यह कार्य पांच जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.पहले दिन 250 दुकानों में ऑडिट
राज्य में पहले दिन कुल 329 दुकानों के ऑडिट का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से 250 दुकानों का ऑडिट शुरू हो गया. रांची में पहले दिन कुल 30 दुकानों के ऑडिट का लक्ष्य रखा गया था. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त एके मिश्रा की देखरेख में दुकानों का ऑडिट हो रहा. रांची में शाम तक 30 में से 28 दुकानों के ऑडिट का कार्य पूरा कर लिया गया था. रंची में बुधवार को 20 से 25 दुकानों के ऑडिट का लक्ष्य रखा गया है.वित्त विभाग के ऑडिटर की देखरेख में ऑडिट
ऑडिट के लिए वित्त विभाग के ऑडिटर का भी सहयोग लिया जा रहा है. रांची समेत कई जिलों में वित्त विभाग के ऑडिटर की देखरेख में स्टॉक, बिक्री एवं जमा राशि के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. उल्लेखनीय है उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने वित्त विभाग से दुकानों के ऑडिट के लिए ऑडिटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
