जेइइ को बना लिया था अपना लक्ष्य, प्रतिदिन 10-12 घंटे पढ़ाई की

जेइइ मेंस में जेवीएम श्यामली का छात्र प्रियांश प्रांजल 100 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बना है.

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 8:53 PM

रांची. जेइइ मेंस परीक्षा में जेवीएम श्यामली का छात्र प्रियांश प्रांजल 100 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बना है. ऑल इंडिया रैंक 30वां है. वहीं स्कूल के 25 से अधिक छात्रों ने 99 परसेंटाइल और 125 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल हासिल किये हैं. स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि यह सफलता शिक्षक और छात्रों की मेहनत और लगन का सही समिश्रण है. उन्होंने कहा कि छात्र कहीं भी पढ़ें, स्कूल में ही पढ़ें. यहीं बच्चे अनुशासन, सॉफ्ट स्किल और हार-जीत का ककहरा सीख पाते हैं. वहीं प्रियांश प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए सफल सहपाठियों को शुभकामानाएं दी. उन्होंने कहा : मैंने शुरू से ही जेइइ को अपना लक्ष्य बना लिया था. प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता. इसमें विद्यालय के शिक्षकों का काफी सहयोग रहा. परीक्षा के सभी प्रश्न ऐसे थे, जिसका कॉन्सेप्ट हमें विद्यालय में ही समझाया गया था. नियमित रूप से विद्यालय की कक्षा में उपस्थित रहने, मॉक टेस्ट देते रहने और निरंतर अभ्यास करने से मेरी राह आसान हो गयी. जो असफल हो गये हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. वे फिर से प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version