Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting PHOTOS: रांची, धनबाद में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह चरम पर, सुबह से ही लाइन में लगे लोग

Lok Sabha Election 2024 Phase six: झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह देखते ही बन रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगी है.

By Mithilesh Jha | May 25, 2024 7:29 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting PHOTOS: झारखंड की 4 लोकसभा सीट समेत देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर शनिवार (23 मई) को मतदान हो रहा है. मतदान के दिन झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. सुबह 5 बजे से ही मतदाता लाइन में लग गए.

सिल्ली में मॉक पोल करते मतदानकर्मी. फोटो : विष्णु गिरी

रांची लोकसभा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. खासकर महिला मतदाता हर बूथ पर नजर आईं. रांची के सिल्ली में सुबह 6 बजे से पहले मतदानकर्मियों ने मॉक पोल किया.

खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 15, 16 और 17 पर लगी मतदाताओं की भीड़. फोटो : रोहित

इससे करीब एक घंटा पहले यानी 5 बजे से ही मतदाताओं का बूथ पर आना शुरू हो गया. सिल्ली हो या बुढ़मू हर जगह सुबह-सुबह लोग मतदान करने के लिए पहुंच गए हैं. सबको मालूम है कि सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होना है, लेकिन लोग 5 बजे से ही बूथ पर पहुंचने लगे.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी. फोटो : हीरालाल पांडेय

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. मतदानकर्मी भी मतदाताओं के आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां लोग मतदान कर रहे हैं. रांची और सरायकेला जिले के लोग रांची का सांसद चुनते हैं.

पिपरवार में सुबह से ही लग गई मतदाताओं की कतार. पुरुष-महिला के लिए अलग-अलग लाइन. फोटो : सुनील कुमार

रांची लोकसभा सीट पर 21,88,339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11,08,208 पुरुष और 10,80,112 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 69 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

बोकारो में मतदान करने के बाद बुजुर्ग दंपती ने ली सेल्फी. फोटो : प्रभात खबर

धनबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 22,79,196 मतदाता 25 उम्मीदवारों में से एक सांसद का चयन करेंगे. इस सीट पर 11,93,486 पुरुष और 10,85,630 महिला मतदाताओं के साथ-साथ थर्ड जेंडर के 80 वोटर भी हैं. धनबाद और बोकारो जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लोग धनबाद लोकसभा का सांसद चुनते हैं.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के चांडिल स्थित मुसरीबेड़ा में अपनी मां के साथ मतदान करने जाता दिव्यांग संतोष कालिंदी. फोटो : हिमांशु

इसी तरह जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 18,62,913 वोटर, जिसमें 9,34,519 पुरुष और 9,28,262 महिला एवं 132 थर्ड जेंडर वोटर हैं, अपना सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. जमशेदपुर झारखंड का एकमात्र लोकसभा सीट है, जहां सिर्फ पूर्वी सिंहभूम के मतदाताओं के वोट से सांसद का चुनाव होता है.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के डुमरी में मतदान केंद्र पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़. फोटो : शशि जायसवाल

गिरिडीह लोकसभा सीट पर 18,59,980 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. यहां 9,58,285 पुरुष, 9,01,687 महिला और 8 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 3 जिलों (गिरिडीह, बोकारो और धनबाद) के मतदाता गिरिडीह लोकसभा का सांसद चुनते हैं.

Next Article

Exit mobile version