चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर दस दिनों के अंदर 33 अपराधी जिलाबदर

लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने तथा गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस की अनुशंसा पर उपायुक्त ने जिला के 33 अपराधियों को जिलाबदर किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:42 AM

रांची. लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने तथा गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस की अनुशंसा पर उपायुक्त ने जिला के 33 अपराधियों को जिलाबदर किया है. जबकि 50 से अधिक अपराधियों को थाना हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. जिलाबदर किये गये अपराधियों में संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा, विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह, राजीव कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा, बलिराम साहू व मटका किंग आनंद वर्मा, बाबर उर्फ गुगुन उर्फ इमरान, विक्रम सिंह, रिंकू कुरैशी उर्फ गुलाम दस्तगीर, मो सेराज उर्फ अन्नु, मो मोबिन उर्फ छोटका, राजाराम चौहान उर्फ बुल्लू, चिंटू बड़ाईक उर्फ संदीप बड़ाईक उर्फ छर्रा, मिथिलेश महतो, तस्लीम खान, मो आफताब, मुन्ना उरांव उर्फ संतू उरांव और सकलदीप बड़ाईक, अली खान, सजल कुमार महतो उर्फ रोईसा महतो, नरेश उरांव उर्फ पलटा उर्फ छटका उरांव, देवनारायण उरांव, अताउर रहमान उर्फ लादेन , मुन्ना उरांव उर्फ संतु उरांव तथा सईउल्लाह खान उर्फ टाइगर उर्फ इदुल, सीमा तिर्की, महमूद आलम, मन्नु कुरैशी उर्फ शमशेर कुरैशी, संदीप बागे, तुलसी पाहन, सरफराज उर्फ भोलू, बुतरू उरांव, परवेज आलम, अली हुसैन शामिल है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version