Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में 61.41 फीसदी वोटिंग, गिरिडीह में सर्वाधिक 64.75 % मतदान

झारखंड में तीसरे चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया. इस दौरान सबसे अधिक वोटिंग गिरिडीह में तो सबसे कम रांची में हुई.

By Sameer Oraon | May 25, 2024 7:39 PM

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. राज्य के चार सीटों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में शनिवार को मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग में कुल 61.41 फीसदी मतदान हुआ. गिरिडीह में सर्वाधिक 64.75 फीसदी मतदान हुआ तो सबसे कम रांची से 58.73 फीसदी हुआ. जबकि धनबाद में 58.90 और जमशेदपुर में 64.30 फीसदी मतदान हुआ.

गिरिडीह में 64.75 फीसदी हुआ मतदान

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64.75 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा आते हैं. जिसमें सबसे अधिक मतदान टुंडी विधानसभा में 68.16 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम बाघमारा में 60.03 फीसदी हुआ है. उसी तरह बेरमो में 62.75, डुमरी में 68.19, गिरिडीह में 63.71 और गोमिया में 65.50 मतदान हुआ. इस लोकसभा सीट से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी, झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो और जेबीकेएसएस के जयराम महतो आमने सामने हैं.

रांची लोकसभा में सबसे कम 58.73 फीसदी हुआ मतदान

रांची लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 58.73 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा सीट में भी 6 विधानसभा आता है. जिसमें सबसे अधिक मतदान सरायकेला के ईचागढ़ में 75.96 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम कांके विधानसभा में 54.61 फीसदी हुआ है. रांची विधानसभा से 54.90, हटिया से 55.00, खिजरी से 57.01 तथा सिल्ली से 62.45 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा से भाजपा के संजय सेठ, कांग्रेस की यशस्विनी सहाय आमने सामने है. जबकि जेबीकेएसएस के देवेंद्र महतो भी हैं.

धनबाद में 58.90 फीसदी मतदान

धनबाद लोकसभा सीट पर 58.90 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. सबसे अधिक 70.50 फीसदी वोटिंग चंदनक्यारी विधानसभा में हुई है. जबकि सबसे कम बोकारो विधानससभा में 49.50 फीसदी वोटिंग हुई है. उसी तरह धनबाद में 54.43, झरिया में 54.49, निरसा में 65.55 तथा सिंदरी में 68.16 फीसदी वोटिंग हुई. बता दें धनबाद झारखंड की ऐसी एकमात्र सीट है जहां से तीनों जेंडर चुनाव मैदान में हैं.

जमशेदपुर में 64.30 फीसदी हुआ मतदान

जमशेदपुर में भी अच्छी खासी वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक चले मतदान में इस लोकसभा क्षेत्र से 64.30 फीसदी मतदान फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक पोटका से 70.70 फीसदी वोटिंग हुई तो वहीं, बहरागोड़ा में 70.25 फीसदी, घाटशीला में 68.16 फीसदी, जमशेदपुर पूर्वी से 56.66, जमशेदपुर पश्चिमी से 56.34 फीसदी और जुगसलाई विधानसभा में 67.59 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट से भाजपा की टिकट पर विधुतवरण महतो और झामुमो के समीर मोहंती आमने सामने हैं.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting: झारखंड में 61.41% वोटिंग, गिरिडीह में सर्वाधिक 64.75 प्रतिशत मतदान

Next Article

Exit mobile version