27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting: रांची के पंडरा बाजार में देर रात तक ईवीएम जमा कराने के लिए मतदानकर्मियों की लगी रही भीड़

Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting: झारखंड के तीसरे चरण में 62.13 फीसदी वोटिंग हुई है. गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ. धनबाद में 58.90 प्रतिशत, रांची में 58.73 एवं जमशेदपुर में 66.79 फीसदी वोटिंग हुई है.

लाइव अपडेट

रांची के पंडरा बाजार में मतदानकर्मियों की भीड़, जमा करा रहे हैं ईवीएम

रांची के पंडरा बाजार समित के प्रांगण में रात 9 बजे मतदानकर्मियों की भीड़ लगी है. सभी

ईवीएम जमा करा रहे हैं. मतदान संपन्न कराने के बाद मतदानकर्मी ईवीएम लेकर पहुंचे हैं.

झारखंड में 62.13 फीसदी वोटिंग, जमशेदपुर में सर्वाधिक 66.79 प्रतिशत मतदान

झारखंड के तीसरे चरण में 62.13 फीसदी वोटिंग हुई है. गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ. धनबाद में 58.90 प्रतिशत, रांची में 58.73 एवं जमशेदपुर में 66.79 फीसदी वोटिंग हुई है.

‍‍रांची के पंडरा में ईवीएम जमा कराने पहुंचे बड़ी संख्या में मतदानकर्मी, लगी लंबी कतार

वोटिंग संपन्न कराने के बाद मतदानकर्मी इवीएम जमा कराने पहुंच रहे हैं. इससे मतदानकर्मियों की लंबी कतार लग गयी है. रांची के पंडरा में मतदानकर्मियों की काफी भीड़ है.

रांची के पंडरा में मतदान कर्मियों की लगी लंबी कतार, पहुंचे हैं ईवीएम जमा कराने

रांची के पंडरा में मतदान कर्मियों की लंबी कतार लगी है. वे मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम जमा कराने पहुंचे हैं.

झारखंड में 61.41 फीसदी वोटिंग

झारखंड में शनिवार को 61.41 फीसदी वोटिंग हुई है. रांची में 58.73 प्रतिशत, धनबाद में 58.90 प्रतिशत, जमशेदपुर में 64.30 फीसदी और गिरिडीह में 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

जमशेदपुर के डुमरिया में पूर्व नक्सली व खैरबनी पंचायत की उपमुखिया कापरा मार्डी ने की वोटिंग

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के डुमरिया में पूर्व नक्सली व खैरबनी पंचायत की उपमुखिया कापरा मार्डी ने मतदान किया.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जुगसलाई में संत जॉन हाईस्कूल की बढ़ाई गई सुरक्षा, दो डीएसपी तैनात, वोटर कार्ड पर ही बूथ में एंट्री

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संत जॉन हाईस्कूल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. पूर्व की घटना को देखते हुए चुनाव समाप्ति के कुछ समय पहले अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है. दो डीएसपी की तैनाती की गई है. इसके अलावा क्यूआरटी की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने वालों को छोड़ सभी लोगों को बाहर कर दिया गया है. वोटर कार्ड होने पर ही वोटरों को प्रवेश दिया जा रहा है. विधायक मंगल कालिंदी के पहुंचने की सूचना है.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 103 वर्षीय निरंजन महतो ने की वोटिंग

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 103 वर्षीय निरंजन महतो उर्फ झगरु महतो ने बूथ पर जाकर मतदान किया.

जमशेदपुर में पूर्व नक्सली चुनू मुंडा व भगलू मुंडा ने की वोटिंग

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व नक्सली चुनू मुंडा और भगलू मुंडा ने मतदान किया.

चंदनकियारी उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 220 पर वोटरों का हंगामा

चंदनकियारी उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 220 पर मतदान प्रक्रिया में देरी होने से नाराज महिला व पुरुष मतदाताओं ने हंगामा किया.

झारखंड में तीन बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग

झारखंड में तीन बजे तक 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. धनबाद में 50.69 फीसदी, गिरिडीह में 57.11 प्रतिशत, जमशेदपुर में 56.14 फीसदी एवं रांची में 54.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

जमशेदपुर पश्चिमी में 48 फीसदी, रांची के ईचागढ़ में तीन बजे तक 68.56 प्रतिशत वोटिंग

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में 3 बजे तक 48 फीसदी, रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा में 68.56 प्रतिशत, बोकारो के नावाडीह में 64.81 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. बोकारो जिले में 52.45% मतदान हुआ. गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.1 % वोटिंग हुई.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने डोरंडा के बूथ पर सपरिवार किया मतदान

रांची जिले के डोरंडा के बीएमपी ग्राउंड स्थित राजकीयकृत मॉडल उच्च विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 372 पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सपरिवार मतदान किया.

जमशेदपुर के राष्ट्रीय फुटबॉलर मुबाशिर रहमान ने किया मतदान

जमशेदपुर के राष्ट्रीय फुटबॉलर और इंडियन सुपर लीग में खेल रहे मुबाशिर रहमान ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट किया.

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया मतदान

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा वोट करने के लिए रांची संसदीय क्षेत्र के बूथ पर पहुंचे. पंक्ति में अपनी बारी का इंतजार किया. इसके बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

धनबाद लोकसभा के कालियासोल निरसा में चुनाव को लेकर बाजार बंद, पसरा सन्नाटा

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कालियासोल निरसा में चुनाव को लेकर बाजार बंद है. इस कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.

गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी के बूथ में हंगामा, झामुमो और भाजपा नेता भिड़े

जमशेदपुर लोकसभा सीट की गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी के बूथ में लोगों ने हंगामा किया. यहां झामुमो और भाजपा नेता आपस में भिड़ गए.

बाघमारा में वोटिंग के बीच हुई बारिश, धीमा पड़ा मतदान

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बाघमारा में वोटिंग के बीच बारिश हुई, जिसकी वजह से मतदान की रफ्तार धीमी हो गई.

1 बजे तक झारखंड में 42.54 फीसदी मतदान, गिरिडीह में सबसे ज्यादा 45.82 प्रतिशत

झारखंड में 1 बजे तक 42.54 फीसदी मतदान हो चुका है. गिरिडीह में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यहां 45.82 फीसदी लोगों ने वोट डाल लिए हैं. जमशेदपुर में 43.44 फीसदी, रांची में 41.83 फीसदी और धनबाद में 39.83 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

धनबाद में 1 बजे तक 39.83 प्रतिशत मतदान

धनबाद में एक बजे तक 39.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

धोनी ने परिवार के साथ रांची में किया मतदान

महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी धोनी और अपने माता-पिता के साथ रांची में मतदान किया. उन्होंने मेकॉन स्थित जेवीएम श्यामली स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

रांची में मतदान करने बूथ पर पहुंचे एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गए हैं. वह जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

रांची में मतदान करने बूथ पर पहुंचे एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गए हैं. वह जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

रांची में मतदान करने बूथ पर पहुंचे एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गए हैं. वह जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

रांची में मतदान करने बूथ पर पहुंचे एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गए हैं. वह जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

रांची से कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने परिवार के साथ डाला वोट

रांची लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. यशस्विनी ने अपने पिता सुबोधकांत सहाय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धुर्वा सेक्टर-3 में वोट किया. मतदान करने के बाद यशस्विनी सहाय ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सबसे यही अपील करती हूं कि आप भी घर से बाहर निकलें और मतदान करें.

पोटका में फिर खराब हुआ ईवीएम

जमशेदपुर लोकसभा के पोटका के 133 नंबर बूथ पर एक बार फिर मशीन शराब हो गई है. वोटिंग काफी देर तक रुकी रही. बता दें कि सुबह में भी यहां ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान में आधे घंटे की देरी हुई थी.

धनबाद में 11 बजे तक 26.06 फीसदी वोट

धनबाद लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 26.06 फीसदी मतदान हुआ है.

गिरिडीह में 11 बजे तक 29 फीसदी मतदान

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शुरुआती 4 घंटे में 29 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले 2 घंटे में 12.91 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. अगले 2 घंटे में मतदान की रफ्तार बढ़ी है.

कल्पना सोरेन ने किया मतदान

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सन फ्रांसिस स्कूल हरमू में मतदान किया.

बेरमो के एक बूथ पर मतदान रुका

बेरमो प्रखंड के कुरपनिया पंचायत अंतर्गत संत अन्ना उच्च विद्यालय स्थित 71 नंबर बूथ में ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान रुका.

पेटरवार के साप्ताहिक हाट में पसरा सन्नाटा

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के पेटरवार में शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक साप्ताहिक हाट लगता है. इसमें लोगों की भीड़ रहती है, लेकिन चुनाव के दिन हाट में सन्नाटा पसरा है. मतदान की वजह से बाजार नहीं लगा. पेटरवार के विभिन्न व्यावसायिक केंद्र भी बंद रहे. रामगढ़-बोकारो एनएच-23 पर बहुत ही कम वाहन दिख रहे हैं.

रांची के इस बूथ पर हो-हल्ला कर रहे युवक को पुलिस ने उठाया

रांची लोकसभा के एक बूथ पर हो-हल्ला कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बुढ़मू के सालहन बूथ पर एक युवक हंगामा कर रहा था. उसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई.

जमशेदपुर के जुगसलाई में ज्यादातर दुकानें बंद

जमशेदपुर लोकसभा सीट के जुगसलाई स्थित नगर परिषद कार्यालय शादी विवाह मंडप की तरह सजाया गया. बूथ संख्या 181, 180, 179, 177, 178 वोट देने को लकर जहां सेल्फी प्वाइंट पर युवा एवं बुजुर्ग वोटर फोटो खिंचवाते हैं. जुगसलाई स्टेशन रोड की ज्यादातर दुकानें बंद हैं.

रांची के इस बूथ पर ढोल-नगाड़ा बजाकर मतदाताओं का स्वागत

रांची लोकसभा के मारवाड़ी महिला कॉलेज मॉडल बूथ पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं का ढोल-नगाड़ा बजाकर स्वागत किया जा रहा है.

मतदान करने पहुंचीं कल्पना सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन वोट करने पहुंचीं. रांची में लाइन में लगकर एक आम वोटर की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं हैं.

ढुलू महतो ने किया मतदान

धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ढुलू महतो ने भी आज मतदान किया.

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के वार्ड-1 कतरास थाना क्षेत्र के अधीन कतरास कॉलेज के बूथ संख्या 204 में सुबह 10:45 बजे तक 22 प्रतिशत, 205 में 38 प्रतिशत, 209 में 22.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था. यहां वोटर्स का उत्साह चरम पर है. मतदान करने के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं.

75 साल की बुजुर्ग महिला ने 2 किमी पैदल चलकर मतदान करने पहुंची

जमशेदपुर लोकसभा सीट के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 209 में वोट देने के लिए यह बुजुर्ग महिला 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची.

बेरमो में आदिवासी बहुल मतदान केंद्रों पर 17 फीसदी वोटिंग

बेरमो विधानसभा के आदिवासी बहुल अरमो स्थित बूथ संख्या 2 में 10 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ है. मतदाताओं का आरोप है कि मतदान काफी धीमा हो रहा है, जिसकी वजह से सुबह 7 बजे से वे लोग लाइन में लगे हैं. कोई व्यवस्था प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है. इसकी वजह से लोग कड़ी धूप में खड़े हैं.

लंबोदर महतो ने परिवार के साथ कसमार में किया मतदान

गोमिया के विधायक लंबोदर महतो ने कसमार प्रखंड के कोतोगाड़ा स्थित बूथ नंबर 339 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी एवं पुत्र शशि शेखर के साथ वोट किया.

बेरमो में 37 बूथ पर 10 बजे तक 35 फीसदी मतदान

बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 37 बूथों पर सुबह 10 बजे तक 30 से 35 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरपनिया में 3 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से लगी है. इसी तरह, जरीडीही बाजार मध्य विद्यालय में 5 बूथ पर मतदाता वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बूथ संख्या 47 एवं 48 में शेड नहीं रहने के कारण कड़ी धूप में मतदाता खड़े रहे. मतदाताओं का कहना था कि शेड नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसी तरह संडे बाजार, जरीडीह बस्ती, फ्राइ-डे बाजार, गांधीनगर, तीन नंबर, बैदकारो, बेरमो सीम, बेरमो स्टेशन आदि क्षेत्रों के बूथों में भी सुबह 10 बजे तक काफी भीड़ रही. कई दिव्यांग भी मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपना मत का प्रयोग किया.

रांची लोकसभा : हटिया में सबसे ज्यादा 13 फीसदी वोट

रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में हटिया सीट पर सबसे ज्यादा 13 फीसदी वोटिंग हुई है. किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई है, यहां देखें.

  • सिल्ली में 12.3 प्रतिशत
  • खिजरी में 11.67 प्रतिशत
  • रांची में 10.45 प्रतिशत
  • हटिया में 13 प्रतिशत
  • कांके में 11 प्रतिशत
  • रांची के लोरेटो कॉन्वेंट में स्लो वोटिंग की शिकायत

    रांची के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल में बूथ संख्या 389 में स्लो वोटिंग की शिकायत मतदाता कर रहे हैं.

    अरगोड़ा में मतदान करने वालों को पिलायी जा रही है लस्सी

    अरगोड़ा में मतदान करने वालों को लस्सी पिलाई जा रही है. यहां मतदान के बाद उंगली पर लगी नीली स्यासी दिखाने पर उन्हें मेधा के द्वारा लस्सी दी जा रही है.

    गिरिडीह से झामुमो के उम्मीदवार मथुरा महतो ने किया मतदान

    झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ रहे I.N.D.I.A. के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो ने अपने समर्थकों के साथ किया मतदान.

    जयराम महतो ने किया मतदान

    गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा नेता जयरम महतो ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

    जयराम महतो ने किया मतदान

    गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा नेता जयरम महतो ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

    9 बजे तक गिरिडीह में 12.91%, रांची में 12.19%, धनबाद में 11.75% और जमशेदपुर में 10.05% मतदान

    झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर शुरुआती 2 घंटे में 10 से 13 फीसदी तक मतदान हुआ है. मतदान के मामले में जमशेदपुर सबसे पीछे है, तो गिरिडीह के मतदाता सबसे आगे रहे. गिरिडीह में 9 बजे तक 12.91 फीसदी लोगों ने वोट डाले, जबकि रांची लोकसभा के 12.19 फीसदी लोगों ने सुबह-सुबह मतदान कर लिया. धनबाद में 11.75 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. जमशेदपुर में सिर्फ 10.05 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं.

    गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 12.9% मतदान

    गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 12.9 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. झारखंड की 4 लोकसभा सीटों धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह और रांची में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ.

    धनबाद लोकसभा के एसएचएमएस कॉलेज में धीमा मतदान का आरोप

    धनबाद लोकसभा क्षेत्र के एसएचएमएस कॉलेज में बने 363 नंबर मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों पर धीमा मतदान कराने का आरोप मतदाताओं ने लगाया है. इस संबंध में बीडीओ से शिकायत भी की गई है.

    निरसा में बुजुर्ग मतदाताओं के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं

    निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा नगरपालिका क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई. भीषण गर्मी में आम मतदाताओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था भी नहीं दिखा.

    बोकारो में भीषण गर्मी के बीच जारी है मतदान, वोटर हलकान

    बोकारो जिले में भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी है. भारी संख्या में महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घरों से निकलीं हैं. लेकिन, मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से भीषण गर्मी में मतदाता परेशान हैं.

    रांची के मधुकम में ईवीएम मशीन डेढ़ घंटे तक खराब

    राजकीय मध्य विद्यालय मधुकम पश्चिम में बूथ संख्या 93 में ईवीएम खराब हो गया. सुबह 7:30 बजे से ही लोग इंतजार करते रहे. 8:50 बजे तक जब मशीन ठीक नहीं हुई, तो उसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई.

    मोरहाबादी के मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार

    मोरहाबादी के राजकीय ऊर्दू स्कूल में वोट के लिए मतदाताओं की लंबी कतार है. यहां जगह की कमी की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

    बाघमारा में मतदान केंद्र पर बिजली नहीं, बैटरी से चल रहा सीसीटीवी

    गिरीडीह लोकसभा के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सोनारडीह ओपी के अधीन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय न्यू तेतुलिया के बूथ संख्या 47 पर 14 फीसदी, बूथ संख्या 48 पर 16 फीसदी एवं बूथ संख्या 49 पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिजली की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से सुरक्षा बल के जवान परेशान हैं. बैटरी से सीसीटीवी चलया जा रहा है.

    बेरमो में विधायक जयमंगल सिंह और I.N.D.I.A. की उम्मीदवार अनुपमा सिंह ने किया मतदान

    बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह और धनबाद लोकसभा क्षेत्र से I.N.D.I.A. की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने बेरमो प्रखंड के बूथ संख्या 110 पर जाकर मतदान किया.

    पूर्वी टुंडी में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

    पूर्वी टुंडी में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. टुंडी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह 6:00 बजे से ही मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सुरक्षा के व्यापक का इंतजाम किए गए हैं. दिव्यांगों के लिए बूथों पर व्हीलचेयर सहित अन्य संसाधनों का इंतजाम किया गया है.

    राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एटीआई में किया मतदान

    झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची के एटीआई स्थित मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह मतदान किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राज्यपाल ने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर खिंचवाई. बाद में पत्रकारों से कहा कि मैंने अपना वोट विकास के लिए किया है. झारखंड की जनता से अपील की कि वह भी अपने-अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र के लिए मतदान करें.

    मासस के अध्यक्ष ने सिंदरी में किया मतदान

    सिंदरी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 301 पर मासस केंद्रीय अध्यक्ष आनंद बाबू ने मतदान किया. मतदान करने के बाद उंगली में लगी स्याही भी दिखाई.

    उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास मतदान केंद्र का हाल

    सुबह से कमरा नंबर 4 के बूथ नंबर 358 पर ईवीएम मशीन खराब चल है. बार-बार आग्रह के बाद भी मशीन नहीं बदली गयी. बैकअप मशीन भी नहीं कर रहा काम. मतदान करने आए लोग हलकान हैं. हालांकि, उन्हें आश्वासन मिल रहा है कि जल्दी ही मशीन बदली जाएगी और मतदान सुचारु रूप से शुरू होगा.

    गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में ईवीएम खराब, 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ मतदान

    धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में बूथ संख्या 198 नें ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है. सुबह 8:00 बजे तक इस केंद्र में मतदान की प्रक्रिया ठप है. इसकी वजह से मतदान करने पहुंचे लोगों में रोष है.

    धनबाद में कंट्रोल रूम से रखी जा रही मतदान केंद्रों पर नजर

    धनबाद में कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने बताया कि सभी बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. कहीं भी कोई समस्या नहीं है.

    बोकारो इस्पात विद्यालय के इस बूथ पर 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

    धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बोकारो सेक्टर 3 स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय के बूथ संख्या 289 पर लगभग 45 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि वीवीपैट मशीन काम नहीं करने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई. मशीन खराब होने से कई मतदाताओं को वापस लौट जाना पड़ा. दूसरी ओर, आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ के बूथ संख्या 130 पर भी मतदान 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ.

    अमर कुमार बाउरी ने पिता के साथ चंदनकियारी में किया मतदान

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी प्रखंड के बूथ नंबर 218 पर अपने पिता के साथ मतदान किया.

    करमाटांड़ में 244 नंबर बूथ पर 10 मिनट बाधित रहा मतदान

    धनबाद लोकसभा के करमाटांड़ बूथ संख्या 244 पर मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 10 मिनट तक लोग नहीं कर पाए वोट.

    धनबाद जिला के सभी बूथों पर मॉक पोल संपन्न, मतदान जारी

    धनबाद जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में सभी बूथों पर मॉक पोल संपन्न हो चुका है. मतदान जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा कंट्रोल रूम से चुनाव की प्रक्रिया पर नजर रख रहीं हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.

    सिंदरी में 3 बूथ पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान

    धनबाद लोकसभा के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदरी बस्ती में बूथ संख्या 398, 399 व 400 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. पीठासीन अधिकारी तैनात हैं, लेकिन कोई मतदान करने के लिए नहीं आया है.

    हेमंत सोरेन की फुआ और बहन ने जैनामोड़ में किया मतदान

    झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फुआ और बहन ने जैनामोड़ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

    टुंडी में ईवीएम टूटने से मतदान बाधित

    टुंडी में भारी सुरक्षा-व्यवथा के बीच सुबह मतदान शुरू हुआ. 25 नंबर बूथ पर ईवीएम टूट जाने की वजह से कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू हुई. 38 और 39 नंबर बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

    बेरमो के बोड़िया में बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता ने डाला अपना वोट

    बेरमो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़िया में बूथ संख्या-30 पर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.

    रांची के रातू में बूथ नंबर 28 पर शुरू नहीं हो पाया मतदान

    झारखंड की सभी 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लेकिन, रांची लोकसभा सीट के रातू में बूथ नंबर 28 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है रातू के डायट स्थित इस बूथ पर ईवीएम में आंशिक गड़बड़ी आ गई है, जिसकी वजह से मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

    रांची के पीरागुटू में ईवीएम खराब, बदली गई मशीन

    रांची लोकसभा क्षेत्र के बुढ़मू स्थित पिरागुटू में मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब हो गई. बाद में मशीन को बदला गया.

    जमशेदपुर लोकसभा के पोटका में वोट देने उमड़ी भीड़

    जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के पोटका में मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है.

    जमशेदपुर में भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ी

    जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस स्थित बीपीएम हाई स्कूल मतदान केंद्र पर सुबह से ही भीड़ लगने लगी है.

    रांची लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने पहाड़ी मंदिर में की पूजा

    रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सेठ ने सुबह-सुबह पहाड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उनके खिलाफ कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा है.

    गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे I.N.D.I.A. के उम्मीदवार मथुरा महतो सिजुआ में करेंगे वोट

    I.N.D.I.A. के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो सिजुआ में बूथ संख्या 324 पर मतदान करेंगे. मथुरा के समर्थक उनके आवास से बाहर आने का इंताजार कर रहे हैं.

    बेरमो प्रखंड में बूथों पर सुबह से ही लगी भीड़

    गिरिडीह लोकसभा सीट के बेरमो प्रखंड के बूथ संख्या 130 व 131 पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की लगने लगी थी कतार.

    धनबाद लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर में दिख रहा जोश

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

    सिल्ली के 110 नंबर बूथ पर 6 बजे से पहले हुआ मॉक पोल

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: रांची लोकसभा के सिल्ली मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय में‍ बने बूथ नंबर 110 पर सुबह 6 बजे से पहले ही मॉक पोल शुरू हो गया. सुबह 5 बजे से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया था. सिल्ली में मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

    सिल्ली में सुबह 5 बजे से ही बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता, लगी लंबी लाइन

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: सिल्ली में सुबह 5 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. 6 बजे तक लंबी लाइन लग गई है. मतदाताओं में ज्यादातर महिलाएं हैं.

    रांची लोकसभा के बुढ़मू में फर्स्ट टाइम वोटर समय से पहले बूथ पर पहुंचे

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: रांची लोकसभा के बुढ़मू में बने एक बूथ पर सुबह-सुबह कई फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करने के लिए पहुंच गए. तनु कुमारी पहली बार मतदान करने से पहले बेहद उत्साहित हैं.

    रांची लोकसभा के बुढ़मू में फर्स्ट टाइम वोटर समय से पहले बूथ पर पहुंचे

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: रांची लोकसभा के बुढ़मू में बने एक बूथ पर सुबह-सुबह कई फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करने के लिए पहुंच गए. तनु कुमारी पहली बार मतदान करने से पहले बेहद उत्साहित हैं.

    सिल्ली में सुबह 5 बजे से ही बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता, लगी लंबी लाइन

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: सिल्ली में सुबह 5 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. 6 बजे तक लंबी लाइन लग गई है. मतदाताओं में ज्यादातर महिलाएं हैं.

    सिल्ली के 110 नंबर बूथ पर 6 बजे से पहले हुआ मॉक पोल

    Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Update: रांची लोकसभा के सिल्ली मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय में‍ बने बूथ नंबर 110 पर सुबह 6 बजे से पहले ही मॉक पोल शुरू हो गया. सुबह 5 बजे से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया था. सिल्ली में मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें