कारोबारियों की मनमानी से किराना के दाम बढ़े

कोरोना वायरस के प्रकोप से खौफजदा लोगों के लिए महंगाई नयी परेशानी लेकर आयी है. किराना बाजार में आटा, दाल, तेल, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2020 2:04 AM

रांची : कोरोना वायरस के प्रकोप से खौफजदा लोगों के लिए महंगाई नयी परेशानी लेकर आयी है. किराना बाजार में आटा, दाल, तेल, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. फुटकर किराना व्यापारी खाद्य सामग्री एमआरपी पर बेच रहे हैं. वहीं, छोटे-बड़े सुपर मार्केट में मिलनेवाले ऑफर भी बंद हैं. पहले यहां एमआरपी पर पांच से 15 रुपये तक की छूट मिलती थी. जानकार बताते हैं कि कारोबारियों की मनमानी से यह स्थिति पैदा हुई है.

बाजार के जानकार बताते हैं कि मार्च 2020 की तुलना में फिलहाल हर सामान की कीमत में पांच से 20 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आ गयी है. अलग-अलग क्षेत्र में स्थित किराना दुकानों की कीमतों में भी अंतर देखने को मिल रहा है. सरसों तेल की कीमत में 15-20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गयी है. सलोनी ब्रांड का सरसों तेल 120 रुपये, फॉर्च्यून का सरसों तेल 110 रुपये, इंजन 136 रुपये, हाथी 125 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वर्तमान में अरहर दाल 90-100 रुपये, चना दाल 80 रुपये, मूंग दाल 120 रुपये, मसूर दाल 80 रुपये, चना 60 रुपये, काबुली चना 80 रुपये, बेसन 90-100 रुपये, चना सत्तू 140 रुपये, गुड़ 44-48 रुपये, लूज मैदा 30 रुपये, पैक्ड मैदा 50 रुपये, चूड़ा 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. बाजार में खुला आटा 30 रुपये, तो ब्रांडेड आटा लगभग 36 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है. 10 किलो के पैकेट में आशीर्वाद आटा 350 रुपये, गणेश आटा 360 रुपये, भजन आटा 280 रुपये में मिल रहा है.

posted by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version