ranchi news : प्रभात खबर ऑटो शो का भव्य आगाज, एक ही छत के नीचे गाड़ियों की शानदार रेंज

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. प्रभात खबर के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित चार दिवसीय ऑटो शो गुरुवार से शुरू हो गया. उदघाटन परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2025 12:08 AM

रांची़ आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. प्रभात खबर के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित चार दिवसीय ऑटो शो गुरुवार से शुरू हो गया. उदघाटन परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने किया. श्री बिरुआ दोपहिया और चार पहिया वाहनों के स्टॉल पर भी गये. साथ ही वाहनों पर खुद बैठ कर उनकी खूबियों के बारे में बारीकी से जाना. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का ऑटो शो काफी बेहतर है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा. एक ही छत के नीचे दोपहिया, चारपहिया और बैंकों के स्टॉल लगे हैं. ग्राहकों को इधर-उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा. वे मनपसंद वाहन आसानी से खरीद सकेंगे. फाइनांस के लिए बैंक भी उपलब्ध हैं.

सड़कें हुई हैं बेहतर, इसलिए वाहनों की बिक्री बढ़ रही

दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड में सड़कें बेहतर हुई हैं. साथ ही लोग निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं. यही कारण है कि झारखंड में वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल वृद्धि देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों के सिलेबस में सड़क सुरक्षा को शामिल किया जायेगा, ताकि बच्चे जागरूक हो सकें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सुरक्षा को हमेशा ध्यान रखें. दोपहिया में हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगायें. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बातें न करें. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, बिजनेस हेड विजय बहादुर आदि उपस्थित थे.

ऑटो शो में थम जायेंगी नजरें

इधर, ऑटो शो की शुरुआत होते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. लोग यहां आकर नयी-नयी गाड़ियों को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. नवीनतम तकनीक वाली गाड़ियां हैं, जिन पर नजरें थम जायेंगी. यह ऑटो शो 23 मार्च तक चलेगा. सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक ऑटो शो चलेगा. ें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है