Ranchi news : क्रिसमस पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश
गृह विभाग के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश जारी किया है.
रांची.
राज्य में क्रिसमस पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश सरकार ने पुलिस अधिकारियों को दिया है. इसके लिए गृह विभाग के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश जारी किया है. क्रिसमस के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का अनुरोध झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से किया था. राज्य में क्रिसमस पर्व के माहौल को देखते हुए राज्य के सभी जिले, प्रखंड, गांव और मोहल्ले में किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था जरूरी है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की भी जरूरत बतायी गयी. इसी आधार पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है.पुलिस हिरासत में हुई मौत के बारे में गृह विभाग ने मांगी रिपोर्ट
रांची.
राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों को पत्राचार किया है. इसमें बताया गया कि मुमताज अंसारी बनाम झारखंड राज्य व अन्य के मामले में हाइकोर्ट में केस दर्ज है. केस की सुनवाई के दौरान पुलिस हिरासत में हुई मौत के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है. मामले में महाधिवक्ता की ओर से पत्राचार भी किया गया है. इसमें पूछा गया है कि पुलिस हिरासत में कितने लोगों की मौत हुई है. क्या घटना के बाद न्यायिक दंडाधिकारी से जांच करायी गयी है. इसलिए पुलिस अधिकारी पुलिस हिरासत में हुई मौत, पुलिस हिरासत से गायब महिला या पुरुष व पुलिस हिरासत में रेप की घटना के बिंदुओं पर विस्तार से रिपोर्ट उपलब्ध करायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
