आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित है शालिनी अस्पताल
जीर्णोद्धार के बाद शालिनी अस्पताल का हुआ उदघाटन
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
क्षेत्रवासियों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जीर्णोद्धार के पश्चात बुधवार को शालिनी अस्पताल का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि अस्पताल के संस्थापक बृज किशोर झवर ने किया. उन्होंने कहा कि शालिनी अस्पताल जनसेवा के संकल्प के साथ आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है. अब लोगों को अपने इलाज के लिए शहर के बड़े अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. शालिनी अस्पताल में एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि शालिनी अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रसव सुविधा, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, इसीजी, अल्ट्रासाउंड सहित अनेक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल में क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ व किफायती दरों पर प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में स्वच्छ पेयजल के लिए एक आधुनिक वॉटर कूलर भी लगाया गया है. श्री झवर ने कहा कि इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी अत्यंत आवश्यक है. जब तक समाज में स्वास्थ्य जागरूकता नहीं बढ़ेगी, तब तक स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि शालिनी अस्पताल निरंतर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. जिससे आम लोगों को रोगों की रोकथाम व स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य, चिकित्सक व चिकित्साकर्मी उपस्थित थे.जीर्णोद्धार के बाद शालिनी अस्पताल का हुआ उदघाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
