सरकार का सूचना तंंत्र फेल, नक्सली हो रहे हैं मजबूत : मरांडी

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है़ं नक्सली राज्य में मजबूत हो रहे है़ं राज्य सरकार विधि-व्यवस्था को लेकर चिंतित नहीं है़

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 5:58 AM

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है़ं नक्सली राज्य में मजबूत हो रहे है़ं राज्य सरकार विधि-व्यवस्था को लेकर चिंतित नहीं है़ चाईबासा के एक ही इलाके में एक दिन के अंतराल पर ही लगातार दो उग्रवादी घटनाएं बताती हैं कि झारखंड में नक्सलियों की जड़ें पुनः कितनी मजबूत हो चुकी है़

राज्य सरकार का सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है़ श्री मरांडी ने कहा कि जब एक ही दिन पूर्व वहां बड़ी नक्सली वारदात हुई है, तो फिर उसी इलाके में घटना घटित होना कई सवाल पैदा करता है़ आखिर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही है़ं यह राज्य के लिए चिंता का विषय है़

उन्होंने कहा कि झारखंड में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है़ राज्य सरकार का ध्यान जनहित के मुद्दों की बजाय ठेका- टेंडर मैनेज करने पर है़ हेमंत सरकार के छह माह के कार्यकाल में 42 से भी अधिक उग्रवादी घटनाओं का घटित होना प्रमाणित करता है कि लॉ एंड ऑर्डर इस सरकार की प्राथमिकता में कहीं नहीं है़ जनता त्राहिमाम कर रही है़ शासन के प्रति जनता का भरोसा नहीं टूटना चाहिए़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version