Political news : सरकार बंद करे लूट व भ्रष्टाचार : बाबूलाल मरांडी

जनता के मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता. राज्य के सभी 264 प्रखंडों में किया गया प्रदर्शन.

By RAJIV KUMAR | June 24, 2025 10:15 PM

रांची. हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों व जनता के मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतरे. राज्य के सभी 264 प्रखंड/अंचल कार्यालयों में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. साथ ही हेमंत सरकार को चेतावनी दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के तीसरी और गावां प्रखंड कार्यालय के समक्ष हुए प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी, दलित, महिला, किसान व युवा विरोधी है. हेमंत सरकार पार्ट-2 भी उसी तर्ज पर चल रही है, जैसा पिछले पांच वर्षों में चली थी. इस सरकार की नीयत और नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.

बाबूलाल ने कहा कि आज बिचौलिये राज्य के खान व खनिज को लूट रहे हैं. वहीं, गांव में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा. हेमंत सरकार ने वोट लेकर जनता को दोबारा ठगा है. पदाधिकारियों के पद बेचे जा रहे. इसलिए वे लोग काम नहीं कर रहे, बल्कि कमाने में लगे हैं. जनता परेशान है. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार लूट व भ्रष्टाचार बंद करे, नहीं तो और तेज प्रदर्शन होगा.

भ्रष्टाचार का अड्डा बन गये हैं अंचल कार्यालय : सीपी सिंह

इधर, भाजपा रांची महानगर की ओर से रांची सदर, हेहल, अरगोड़ा व बड़गाईं अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ आवाज उठायी और अंचल का घेराव कर भ्रष्ट अधिकारियों और सरकार को चेताया. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सारे अंचल आज के समय में भ्रष्टाचार का अड्डा बन गये हैं. बिना पैसे दिये अंचलों में कोई काम नहीं होता. रांची में जितनी भी हत्या और आत्महत्या हो रही है, इसका मुख्य कारण प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अंचलों में होने वाला भ्रष्टाचार है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अगर झारखंड की जनता को परेशान करना नहीं छोड़ा, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होंगे. भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी को सलाखों के पीछे भी पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं को आता है. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि सारे अंचल लूट फैक्ट्री बने हुए हैं. अधिकारियों की इतनी हिम्मत बिना सरकार की मिलीभगत के नहीं हो सकती. अंचलों की लूट में सीधे रूप से हेमंत सरकार भागीदार है.

ये रहे प्रदर्शन में शामिल

रांची सदर अंचल में ओम प्रकाश, रोशनी खलको, संजय जयसवाल, राजू सिंह अनिता वर्मा, अशोक मिश्रा, सुजीत शर्मा, सूर्यप्रताप, बिनोद महतो, ऋषि ककड़, अरगोड़ा अंचल में अजय साह, सुबोध सिंह गुड्डू, पप्पू कुमार चौधरी, पीयूष विजयवर्गीय, विशाल साहू, इंद्रजीत यादव, रामजी प्रसाद, बड़गाईं अंचल में समरी लाल, संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, रणधीर सिंह, सुभाष अग्रवाल, राम लगन राम, हेहल अंचल में बालमुकुंद सहाय, सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्रा, रमेश सिंह, अमित सिंह, ललित ओझा, जितेंद्र वर्मा, सुबेश पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय, उमेश यादव आदि ने प्रदर्शन किया. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास व चंपाई सोरेन के अलावा पार्टी के सांसद व विधायकों ने अलग-अलग प्रखंडों में प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है