Political news : हिंदूवादी नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही सरकार : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अपने विरोधियों खासकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का प्रयास करती रही है.

By RAJIV KUMAR | July 31, 2025 5:41 PM

रांची.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अपने विरोधियों खासकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का प्रयास करती रही है. पिछले साढ़े पांच वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है. राज्य सरकार इसी कड़ी में एक बार फिर रांची के युवा भैरव सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी कर रही है. भैरव सिंह से जुड़े जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं.

कानूनी दुष्परिणाम भुगतने से पहले ही लोगों को फंसाने से परहेज किया जाये

उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर षड्यंत्र करने वाले पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि आम जनता को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजना जितना आसान है, उसे न्यायालय में साबित करना उतना ही मुश्किल है. बेहतर होगा कि कानूनी दुष्परिणाम भुगतने से पहले ही लोगों को फंसाने से परहेज किया जाये. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है और न्यायप्रिय है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह है कि पूर्वाग्रह छोड़ कर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें और राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है