प्रखंड के पांच पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

कांके उत्तरी, कांके दक्षिणी, कांके पश्चिमी, जयपुर व बोड़ेया में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 9:00 PM

कांके.

प्रखंड के पांच पंचायत कांके उत्तरी, कांके दक्षिणी, कांके पश्चिमी, जयपुर व बोड़ेया में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में पंहुचे ग्रामीणों को सरकार की अबुआ आवास, योजना, जॉब कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिसमें सैकड़ो लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण बीच किया गया. कांके दक्षिणी में सबसे ज्यादा 305, कांके उत्तरी में 285, कांके पश्चिमी में 40, जयपुर में 135 व बोड़ेया में 239 आवेदन प्राप्त हुए. सीओ अमित भगत व बीडीओ विजय कुमार ने लाभुकों के बीच परिसंपति बांटी. मौके पर उपप्रमुख अंजय बैठा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, बिरेंद्र तिवारी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नवीन तिर्की, मुखिया संगीता भंवरा, अख्तर हुसैन, अमित तिर्की, सोनू मुंडा आदि मौजूद थे.

फोटो, परिसंपति का वितरण करते बीडीओ व सीओ.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है