Indian Railways : झारखंड से चलने वाली ट्रेनों को लेकर गुड न्यूज, रेल मंत्री ने मान ली कई मांग
Indian Railways : सप्ताह में तीन दिन डालटनगंज-गढ़वा रोड होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने पर सहमति बन गई है. पलामू सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री से मुलाकात कर कई मांगें रखीं. रेल मंत्री ने रांची-लखनऊ मार्ग पर एक नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में प्रतिदिन चलाने पर भी सहमति बनी.
Indian Railways : पलामू संसदीय क्षेत्र और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. झारखंड के चार सांसद पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, चतरा सांसद कालीचरण सिंह और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस बैठक में सांसदों ने पलामू संसदीय क्षेत्र सहित पूरे झारखंड की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं और ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विभिन्न मांगें रखीं, जिन्हें केंद्रीय मंत्री ने तुरंत स्वीकार कर लिया है.
रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को लेकर मांग मानी गई
सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर गढ़वा और डालटनगंज के यात्रियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए रेल परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन, जो वर्तमान में सप्ताह में चार दिन होता है, अब इसे प्रतिदिन चलाने की मांग की गयी. इसके अलावा, वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन रांची, लोहरदगा वाया डालटनगंज और गढ़वा रोड होकर चलती है, अब इसे सप्ताह में तीन दिन इस रूट से होकर नयी दिल्ली तक चलाने की योजना बनायी गयी है.
यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर झारखंड को मिल सकती है अच्छी खबर
शेष चार दिन यह ट्रेन हजारीबाग और कोडरमा होते हुए चलेगी. यह परिवर्तन गढ़वा रोड और पलामू प्रमंडल के निवासियों के लिए दिल्ली यात्रा को अत्यधिक सुविधाजनक बनायेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अन्य दो प्रमुख मांगों पर भी अपनी सहमति दी है. पहली मांग के तहत रांची-लखनऊ मार्ग पर एक नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है. यह ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक, डालटनगंज और अयोध्या होते हुए चलेगी, जिससे धार्मिक नगरी अयोध्या के लिए भी सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा.
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस शीघ्र शुरू करने की मांग पर सहमति
कोहरे के कारण 1 दिसंबर से बंद चल रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के परिचालन को शीघ्र शुरू करने की सांसदों की मांग को भी रेल मंत्री ने सहमति जतायी है. रेल मंत्री ने इन सभी निर्णयों पर सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इन परिवर्तनों से पलामू प्रमंडल सहित पूरे झारखंड के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और राज्य की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.
