Good News : कोरोना वायरस के सबसे कम एक्टिव केस झारखंड में

Coronavirus in Jharkhand : रांची : वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश में तीन महीने से लॉकडाउन लगा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इस महामारी से उबरने में जुटी हैं. बुरी खबर यह है कि जैसे-जैसे जांच की रफ्तार बढ़ रही है, कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बढ़ रही है. वहीं, अच्छी खबर यह है कि बीमार पड़ने वालों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है. खासकर झारखंड में.

By Mithilesh Jha | June 25, 2020 12:18 PM

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश में तीन महीने से लॉकडाउन लगा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इस महामारी से उबरने में जुटी हैं. बुरी खबर यह है कि जैसे-जैसे जांच की रफ्तार बढ़ रही है, कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बढ़ रही है. वहीं, अच्छी खबर यह है कि बीमार पड़ने वालों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है. खासकर झारखंड में.

गुरुवार (25 जून, 2020) सुबह भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किये, उसमें बताया गया कि 16,992 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. यह 24 घंटे में देश में मिले सर्वाधिक मामले हैं. इसमें झारखंड के मात्र 18 मामले हैं. राज्यों की स्थिति पर नजर डालें, तो देश के 24 प्रदेशों में कोविड19 के मामले में झारखंड आखिरी पायदान पर है.

झारखंड में मात्र 626 एक्टिव केस रह गये हैं. मणिपुर, गोवा, लद्दाख और छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तराखंड में भी झारखंड से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. पूरे देश में महाराष्ट्र इस लिस्ट में टॉप पर है. यहां 62,369 लोग कोरोना से अब भी पीड़ित हैं, जबकि तमिलनाडु में 28,839, दिल्ली में 26,588 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज उन राज्यों के अलग-अलग कोविड19 अस्पतालों में चल रहा है. झारखंड में कोरोना से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Shravani Mela 2020 : सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे हाइकोर्ट, वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला 2020 की मांगी अनुमति

उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश चार ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के 5 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इनमें उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. यहां कोरोना के 6,375 एक्टिव केस हैं, तो गुजरात में 6,120, तेलंगाना में 5,858 और आंध्र प्रदेश में 5,428 लोग कोरोना से अब भी संक्रमित हैं.

हरियाणा में 4,897, पश्चिम बंगाल में 4,880, कर्नाटक में 3,803, राजस्थान में 3,023 कोविड19 के मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. जम्मू-कश्मीर में 2,516, मध्य प्रदेश में 2,441, असम में 2,231, बिहार में 2.039, केरल में 1,693, ओड़िशा में 1,612 और पंजाब में 1,415 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में देश में 13,012 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं, झारखंड में 55 लोग स्वस्थ होकर घर गये, जबकि यहां मात्र 18 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक 1,29,133 लोगों के सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 1,28,742 लोगों की जांच की गयी. इनमें 2, 219 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से 1,575 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 12 संक्रमित लोगों की जान गयी है.

Also Read: EXCLUSIVE : लॉकडाउन में 6.89 लाख लोग झारखंड लौटे, 2.9 लाख से ज्यादा कुशल श्रमिकों को रोजगार देने की ये है योजना

झारखंड में पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए 55 लोगों में सबसे ज्यादा 42 लोग सिमडेगा के थे. रांची, लातेहार के 4-4, कोडरमा एवं पूर्वी सिंहभूम के 2-2 और देवघर में एक व्यक्ति स्वस्थ घोषित किये गये. इन सभी को संबंधित अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. वहीं, जो 18 लोग संक्रमित पाये गये हैं, उनमें धनबाद के 5, हजारीबाग के 4, पूर्वी सिंहभूम के 2, खूंटी के 2, लोहरदगा, देवघर, रांची एवं सरायकेला के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version