राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र में झारखंड की झलक, रात्रि भोज में भी बिखरेगी झारखंडी खुशबू

Jharkhand News:स्वतंत्रता दिवस पर 'एट होम' कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति भवन से लोगों को मिलने वाला यह आमंत्रण पत्र बेहद ही खास और अनोखा है. इस आमंत्रण पत्र में पूर्वी भारत के कुल चार राज्यों की जीवंत कला और परंपराओं को दर्शाया गया है, जिसमें झारखंड राज्य भी शामिल है.

By Dipali Kumari | August 14, 2025 1:19 PM

Jharkhand News: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कल 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में खास कार्यक्रम ‘एट होम’ का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति भवन से लोगों को मिलने वाला यह आमंत्रण पत्र बेहद ही खास और अनोखा है. इस आमंत्रण पत्र में पूर्वी भारत के कुल चार राज्यों की जीवंत कला और परंपराओं को दर्शाया गया है, जिसमें झारखंड राज्य भी शामिल है. झारखंड की अनूठी विरासत और पारंपरिक चित्रकला से इस खास आमंत्रण पत्र को सजाया गया है.

आमंत्रण पत्र में क्या है खास?

आमंत्रण पत्र

राष्ट्रपति भवन से भेजा गया आमंत्रण पत्र एक बॉक्स में है. यह बॉक्स सिक्की घास से बना है, जो बिहार से जुड़ा है. इस बॉक्स के अंदर एक बांस का फ्रेम है. यह झारखंड का एक हस्तनिर्मित बांस का फोटो फ्रेम है, जिसे आदिवासी कारीगरों ने बनाया है. दरवाजे के रूप में बना यह फ्रेम, देश भर से आए अतिथियों को सहृदय आमंत्रित करने, और उनका भव्य स्वागत करने की राष्ट्रपति भवन की भावना को दर्शाता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

फोटो फ्रेम में झारखंड की पैतकर चित्रकला

झारखंड की पैतकर चित्रकला

फोटो फ्रेम में अलग-अलग राज्यों झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की एक-एक पारंपरिक चित्रकला लगी हुई है. इसमें झारखंड की सबसे पुरानी चित्रकला पैतकर चित्रकला को स्थान दिया गया है. झारखंड के अमादुबी गांव से जुड़ी पैतकर चित्रकारी भारत की सबसे पुरानी आदिवासी परंपराओं में से एक है. पत्थरों, पत्तियों और छाल के प्राकृतिक रंगों के उपयोग से ये कलाकृतियां बनायी जाती है. यह चित्रकारी पौराणिक कथाओं, रीति रिवाजों और आदिवासी जीवन की कहानियां बयान करती है.

विशिष्ट अतिथि चखेंगे झारखंड का स्वाद

इसके अलावा ‘एट होम’ कार्यक्रम में रात्रि भोज के मेनू में भी झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों को शामिल किया गया है. रात्रि भोज में झारखंड की का पारंपरिक व्यंजन घुघनी और मिठाई में अनरसा शामिल किया गया है. इसके अलावा अन्य तीन राज्यों के भी पारंपरिक व्यंजन मेनू में शामिल हैं.

झारखंड के कई लोगों को मिला है आमंत्रण

निमंत्रण लेते रामदास बेदिया

झारखंड से भी उत्कृष्ट और सकारात्मक कार्य करने वाले कई लोगों को राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिला है. राजधानी रांची के रामदास बेदिया भी ‘एट होम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. कल बुधवार को ही वह रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. रामदास बेदिया को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन हुआ था. रामदास ने निर्धारित समय से पहले ही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा कर लिया. इस पर जिला मुख्यालय के द्वारा सक्सेस स्टोरी बनायी गयी. इसके बाद में राष्ट्रपति भवन ने उनके सम्मान के लिए आमंत्रण दिया.

इसे भी पढ़ें

VIRAL VIDEO: घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जा रहे बच्चे, क्या किसी को नहीं है इनकी फिक्र?

खुशखबरी: रांची से पुरी के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कई नयी ट्रेनों का भी तोहफा, देखिए सूची

Independence Day 2025 : 14 अगस्त 1947 की रात रांची के पहाड़ी मंदिर में क्या हुआ था, वीडियो में देखें