रांची : अपार्टमेंट में बने खुले हौदे में साइकिल समेत गिरी बच्ची की मौत, मां घायल

बेटी को डूबता देख मां ने भी हौदा में छलांग लगा दी. वह भी डूबने लगी. उनकी चीख सुन कर गार्ड व अन्य लोग दौड़े. मां और बेटी को हौदा से बाहर निकाला गया.

By Prabhat Khabar | July 23, 2023 9:40 AM

Jharkhand News: साइकिल चलाने के क्रम में आठ साल की बच्ची ने ढलान पर संतुलन खो दिया और पानी भरे हौदा (टंकी) में जा गिरी. बेटी को डूबता देख मां ने भी हौदा में छलांग लगा दी. वह भी डूबने लगी. उनकी चीख सुन कर गार्ड व अन्य लोग दौड़े. मां और बेटी को हौदा से बाहर निकाला गया. बच्ची को रिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल मां का प्राथमिक उपचार किया गया. यह घटना गुरुवार की देर शाम बरियातू थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क एरिया मोरहाबादी स्थित श्रीराम कृष्ण इन्क्लेव अपार्टमेंट में घटी.

मृत बच्ची फ्लैट नंबर 302 में रहती थी. उसके पिता का नाम पीके सिंह है. वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फुसरो के रहनेवाले श्री सिंह तीन माह से किराये के इस फ्लैट में अपनी दो बेटियों व पत्नी के संग रहते थे. बेटी की मौत से आहत परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी. पुलिस को मामले की जानकारी शनिवार को कुछ स्थानीय लोगों से मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची के पिता पीके सिंह घटना के बाद सपरिवार बोकारो चले गये हैं.

गाड़ी धोने के लिए बनाये गये हैं हौदे

अपार्टमेंट के सेक्रेटरी आरएन झा ने बताया कि अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में गाड़ियों को धोने के लिए हौदे बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम पीके सिंह की आठ साल की बेटी अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में साइकिल चला रही थी. वहां ढलान होने के कारण साइकिल की रफ्तार तेज हो गयी. ब्रेक लगाने पर भी साइकिल नहीं रुकी और वह साइकिल समेत हौदा से टकरा कर उसमें जा गिरी.

Also Read: Manipur Violence: सीएम हेमंत के पत्र पर बाबूलाल मरांडी का कटाक्ष, कहा- महालूट की CBI जांच के लिए भी लिखें खत

Next Article

Exit mobile version