घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी, बूथों की संख्या बढ़कर हुई 300, सीईओ ने की ये अपील
Ghatsila By Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मंगलवार को प्रारूप मतदाता सूची जारी की गयी. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी एक हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ) दी गयी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने आग्रह किया है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे संबंधित फॉर्म को भरकर अपना नाम अवश्य जुड़वां लें.
Ghatsila By Election: रांची-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की खाली सीट के लिए जारी अधिसूचना के 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराया जाना है. इस आलोक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों, एईआरओ, ईआरओ और डीईओ के कार्यालय में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इसके साथ ही संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी एक हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ) दी गयी है. के रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे.
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर हुई 300
सीईओ (Chief Electoral Officer) के रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है. इसके कारण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 300 हो गयी है. इसके लिए सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से बैठक एवं अन्य नियमानुसार कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. इसके लिए दावा एवं आपत्ति जमा करने की अवधि 2 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 तक है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, हटाने के लिए फॉर्म-7 एवं संशोधन के लिए फॉर्म-8 जमा किए जा सकते हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे संबंधित फॉर्म को भरकर अपना नाम अवश्य जुड़वां लें एवं उपचुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता उपस्थित थे.
