Ghatshila By Election Result 2025: ऐसे घाटशिला में झामुमो ने लगायी जीत की हैट्रिक, बीजेपी पस्त
Ghatshila By Election Result 2025 : झामुमो को 104936, भाजपा को 66335 और जेएलकेएम को 11563 वोट मिले. झामुमो प्रत्याशी की जीत के साथ ही जमशेदपुर से घाटशिला तक जश्न मना. झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को 38,601 मतों से जीत मिली.
Ghatshila By Election Result 2025 : घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में मतदाताओं ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को 38,601 मतों से जीत दिलायी. आम मतदाताओं ने इस जीत के साथ पूर्व विधायक और मंत्री रहे रामदास सोरेन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. घाटशिला विधानसभा के चुनाव में यह पहला मौका है, जब झामुमो ने सोमेश सोरेन की जीत के साथ हैट्रिक बनाने का काम किया है.
झामुमो के सोमेश सोरेन को कुल 1,04,936 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 66,335 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. 11,563 वोट पाकर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे. नोटा में 2768 मत मिले और वह चौथे नंबर पर रहा.
जीत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने सोमेश सोरेन को प्रमाणपत्र प्रदान किया. झामुमो प्रत्याशी की जीत के साथ ही जमशेदपुर से लेकर घाटशिला तक पार्टी नेता और कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट गये. पटाखे छोड़े गये और गुलाल लगाकर व लड्डू खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
पहले राउंड से ही झामुमो प्रत्याशी आगे रहे
मतगणना के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में 15 टेबल लगाये गये थे, जिन पर 20 राउंड की मतगणना के बाद झामुमो के सोमेश सोरेन को विजयी घोषित किया गया. झामुमो प्रत्याशी ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी, जबकि भाजपा प्रत्याशी को इस राउंड में झटका लगा, वह सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गये थे. दूसरे नंबर में जेकेएलएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने स्थान बना लिया. दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने अपनी स्थिति को सुधार किया और वे दूसरे नंबर पर आये. 20 राउंड की मतगणना में एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया, जब वे झामुमो प्रत्याशी से आगे निकल पाये. जेएलकेएम के केंद्रीय नेता जयराम महतो ने भी 2024 का चुनाव लड़ चुके रामदास मुर्मू को ही प्रत्याशी बनाया था. पिछले चुनाव में रामदास मुर्मू को 8092 मत मिले थे, उपचुनाव में उनके 2471 मत बढ़कर 11563 हो गये. झामुमो प्रत्याशी की जीत का जश्न पहले राउंड से कॉलेज परिसर के बाहर शिविर में मनाया जाने लगा था, जबकि भाजपा प्रत्याशी और समर्थक सातवें राउंड में वहां से निकल गये थे.
यह भी पढ़ें : Ghatshila By Election Result 2025: आज वही तीर घूमकर बाबूलाल पर आ गिरा, घाटशिला जीतने के बाद झामुमो ने कसा तंज
रामदास ने 22446 मतों से बाबूलाल सोरेन को हराया था
2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन को 98,356 मत मिले थे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 22446 मतों से पराजित किया था. उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन पिछले विधानसभा में मिले 75,910 मतों को भी मेंटेन नहीं कर पाये, इस बार उन्हें पिछले चुनाव की तुलना में 9675 मत कम मिले हैं. मालूम हो कि घाटशिला के पूर्व विधायक सह झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद उक्त सीट खाली हुई, जिस पर उपचुनाव हुए.
