Political news : राज्य के सभी मतदान केंद्रों एवं उनके क्षेत्र की होगी जियो फेंसिंग

-जियो फेंसिंग कराने की तैयारी में जुटा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय. जियो फेंसिंग से मतदान केंद्र और उसके क्षेत्रों की तय होंगी सीमाएं.

By RAJIV KUMAR | June 12, 2025 12:58 AM

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर रहनी चाहिए. ताकि, मतदान के समय क्यू मैनेजमेंट और वोटिंग की स्पीड बढ़ायी जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सुविधा प्राप्त हो सके, इसके लिए राज्य में सभी मतदान केंद्रों एवं उनके क्षेत्र की जियो फेंसिंग की जायेगी. इससे बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं उनके घरों तक पहुंचने में आसानी होगी. श्री कुमार ने कहा कि इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद सभी बीएलओ के अपने क्षेत्र निर्धारित होंगे एवं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता अपने लोकेशन से ही अपने मतदान केंद्र एवं अपने बीएलओ को जान पायेंगे. के रवि कुमार बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के मतदान से संबंधित विभिन्न स्तर के अधिकारियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग की ट्रेनिंग के दौरान संबोधित कर रहे थे.

पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 से 13 जून तक चलने वाली इस ट्रेनिंग सत्र में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पुडुचेरी, भारतीय जनगणना कार्यालय एवं आइटी के विशेषज्ञों के अनुभवों को संकलित कर बनाये गये प्रशिक्षण मॉड्यूल से विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. धुर्वा सेक्टर के क्षेत्रों का भ्रमण कराते हुए नक्शा तैयार करने एवं मैप के की-प्वाइंट्स को अंकित करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद प्रतिभागियों की विभिन्न टीमों द्वारा इसे अलग-अलग प्रैक्टिकल के तौर पर तैयार कराया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी होगा. कम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुन: ट्रेनिंग दी जायेगी. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अफसर एवं कर्मी व विभिन्न जिलों से आये उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है