ranchi news : 27 अगस्त से शुरू हो रहा गणेशोत्सव, रांची के मूर्तिकारों के आंगन में दिख रही रौनक

भादो मास की चौथ को जब विघ्नहर्ता गणेश के जयकारे गूंजेंगे, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठेगा. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और इस दिन से घर-घर, मंदिर-मंदिर और पंडालों में गणेश उत्सव की धूम मचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2025 6:52 PM

रांची. भादो मास की चौथ को जब विघ्नहर्ता गणेश के जयकारे गूंजेंगे, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठेगा. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और इस दिन से घर-घर, मंदिर-मंदिर और पंडालों में गणेश उत्सव की धूम मचेगी. दोपहर 2:06 तक चतुर्थी तिथि रहेगी और इसी के साथ भगवान गणेश की विधिवत पूजा का शुभारंभ होगा. उत्सव का समापन छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा. इस दिन भाव-विह्वल माहौल में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.

हर मूर्ति में आस्था और कला का अनोखा संगम

गणेश उत्सव को लेकर कारीगरों की व्यस्तता दिख रही है. कच्ची मिट्टी से लेकर प्लास्टर तक, हर मूर्ति में आस्था और कला का अनोखा संगम झलक रहा है. पांच फीट से लेकर 14 फीट ऊंची प्रतिमाओं के ऑर्डर मिले हैं. बारिश से थोड़ी परेशानी भले हो रही है, लेकिन मूर्तिकारों का कहना है कि सभी प्रतिमाएं समय पर रंग-बिरंगी सजावट के साथ तैयार हो जायेंगी.

बाजार में रौनक, भक्तों की पसंद छोटी

मूर्तियां

पूजा सामग्री की दुकानों में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानदारों के अनुसार, 12 से 36 इंच की रेडीमेड मूर्तियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं. मिट्टी की मूर्तियों की भी खास डिमांड है, क्योंकि इन्हें पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है. साधारण मूर्ति की कीमत 150 रुपये से शुरू है. वहीं कोलकाता फैंसी वस्त्रों और आभूषणों से सजी प्रतिमाएं 5100 रुपये तक बिक रही हैं.

मोदक और सजावट की तैयारी

भक्त अपने-अपने घरों में पूजा के लिए धोती, वस्त्र, मुकुट, माला और मोदक का इंतजाम कर रहे हैं. समितियां भी तीन, सात और दस दिनों की पूजा विधि-विधान से कराने की तैयारी में जुटी हैं. हर पंडाल में रोशनी, सजावट और भक्ति गीतों की गूंज से माहौल आनंदमय होगा.

अमर क्लब गणेश पूजा समिति, हिनू

अमर क्लब गणेश पूजा समिति, हिनू 12 वर्षों से गणेश महोत्सव मना रही है. इस वर्ष भी श्री गणेश की 14 फीट ऊंची व मनमोहक प्रतिमा स्थापित होगी. पांच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन श्री गणेश को 1001 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा. शाम छह बजे जागरण शुरू होगा. दूसरे दिन गणपति बप्पा को 1100 लीटर दूध की खीर का भोग लगाया जायेगा. तीसरे दिन 501 किलो चावल की खिचड़ी का भोग और चौथे दिन महाभंडारा होगा. पांचवें दिन विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में रामगढ़ की ताशा पार्टी, चलंत व आकर्षक झांकी भी खास होगी. इस अवसर पर गणेशोत्सव पर लगभग 12.7 लाख रुपये खर्च होंगे.

न्यू आदर्श क्लब गणेश पूजा समिति, डोरंडा

न्यू आदर्श क्लब गणेश पूजा समिति की ओर से कटहल मोहल्ला डोरंडा में गणेश उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय गणेश उत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा. 28 को महाआरती और 30 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. बंगाल के कलाकार झांकी नृत्य पेश करेंगे. ताशा पार्टी भी आकर्षण का केंद्र होगी. यहां भगवान गणेश की आठ फीट ऊंची प्रतिमा भक्तों को आकर्षित करेगी. पंडाल की ऊंचाई 51 फीट और खूबसूरत लाइटिंग होगी. प्रतिदिन दिन के तीन बजे से भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पंडाल का उदघाटन किन्नर समाज की गुरु माता सांवरिया नायक व उनके सहयोगी द्वारा किया जायेगा.

रांची गणेश पूजा समिति, मेन रोड

रांची गणेश पूजा समिति वर्ष 2015 से अलबर्ट एक्का चौक पर गणेश पूजा आयोजित कर रही है. इस वर्ष लाल बाग के राजा की 14 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा आकर्षित करेगी. बनारस के पांच पंडित गंगा आरती करेंगे. पांच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कलश स्थापना, दूसरे दिन महाआरती, तीसरे दिन गंगा आरती और चौथे दिन कीर्तन मंडली का आयोजन होगा. पांचवें दिन विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस आयोजन में साढ़े छह लाख के करीब खर्च होंगे.

गोपाल मोहन गणेश पूजा समिति, अरगोड़ा

गोपाल मोहन गणेश पूजा समिति, अरगोड़ा चार वर्षों से गणेश महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस बार भी चार दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. भगवान गणेश की प्रतिमा लालबाग के राजा के प्रारूप में दिखेगी, जो अभय मुद्रा होंगे. 27 अगस्त को कलश स्थापना, शाम को जागरण व खीर प्रसाद वितरण किया जायेगा. 28 अगस्त को शाम 6:30 बजे महाआरती और हलवा प्रसाद का वितरण होगा. 29 अगस्त को शाम 6:30 बजे इस्कॉन द्वारा भजन व प्रसाद वितरण किया जायेगा. 30 अगस्त को दिन में हवन और खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. शाम में विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस वर्ष आयोजन पर करीब तीन लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है