Ranchi news : एटीएम कार्ड फंसा कर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार

छह एटीएम कार्ड, एक फर्जी पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व नकद बरामद

By DEEPESH KUMAR | October 13, 2025 7:35 PM

: छह एटीएम कार्ड, एक फर्जी पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व नकद बरामद रांची . सुखदेवनगर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है़ उसकी पहचान रितेश राज उर्फ सोनू के रूप में की गयी, जो बिहार के गयाजी जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भारे राजा बीघा का निवासी है़ पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि उसके सहयोगी अभय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. क्या है मामला: घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब न्यू मार्केट चौक स्थित न्यू चंदन ज्वेलर्स में एक व्यक्ति अंगूठी खरीदने पहुंचा. वह अंगूठी खरीदने के बाद एटीएम कार्ड से पेमेंट करना चाह रहा था. लेकिन जब उससे दुकानदार ने पिन नंबर डालने के लिए कहा, तो वह हड़बड़ा गया. शक होने पर दुकानदार ने न्यू मार्केट में खड़े ट्रैफिक पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया. बाद में सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में उसने एटीएम में कार्ड फंसा कर लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है. उसके पास से छह एटीएम कार्ड, एक फर्जी पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और 25,400 रुपये पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने सहयोगी अभय के साथ मिलकर रांची के विभिन्न एटीएम केंद्रों पर कार्ड फंसाकर ग्राहकों का पिनकोड प्राप्त कर खाते से पैसे निकालने का काम करता था. यह गैंग एटीएम के कार्ड स्लॉट में गोंद लगाकर कार्ड फंसाता, फिर ग्राहक को फोन पर एक फर्जी इंजीनियर से बात कराता. इसी दौरान ग्राहक का पिनकोड हासिल कर लेता था. बाद में दूसरी एटीएम से राशि निकाल ली जाती थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह गोंदा थाना क्षेत्र के तीन, पंडरा थाना के तीन, सदर थाना के दो और जगन्नाथपुर थाना के तीन मामलों में संलिप्त रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है