रांची में मोबाइल पर फर्जी पेमेंट दिखा दुकान से सामान लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार

युवक ने सात हजार रुपये का सामान लेने के बाद मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड किया और मोबाइल पर सात हजार का फर्जी पेमेंट दिखा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2023 12:57 PM

रांची. सदर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार राहुल कुमार नामक युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह एकता नगर गुमला पेट्रोल पंप के समीप का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से ठगी की घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है.

युवक सोमवार की देर रात बालपन अस्पताल के समीप स्थित शंकर घोष की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. उसने सात हजार रुपये का सामान लेने के बाद मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड किया और मोबाइल पर सात हजार का फर्जी पेमेंट दिखा दिया. दुकान संचालक ने अपनी दुकान में पेमेंट रिसीव होने की जानकारी देने के लिए मशीन लगा रखी थी. लेकिन मशीन से पेमेंट रिसीव होने की कोई आवाज नहीं आयी. इस पर युवक को संदेह होने पर पकड़ा गया.

Also Read: झारखंड : रांची रेंज के 45 अपराधियों पर लगेगा सीसीए, जेल से बाहर रहने वाले क्रिमिनल्स पर भी होगी कार्रवाई
महिला हॉकर के पुत्र की हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

सरकारी बस स्टैंड के समीप 12 जून को चाकू मार कर अपने दोस्त पंडित की हत्या करने के दूसरे आरोपी कुंदन कुमार को चुटिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डाेरंडा के महावीर नगर का निवासी है. पंडित की मां स्टेशन पर अखबार बेचती है. मामूली विवाद में पंडित को चाकू मार दिया गया था. घटना के 20 दिन बाद पहला आरोपी गिरफ्तार हुआ था.