रांची के सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक बनेगा फोर लेन फ्लाइओवर, 337.50 करोड़ योजना की मिली मंजूरी

सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक 2.34 किमी फ्लाइओवर निर्माण के लिए 337.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गयी. सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन कॉलोनी तक फ्लाइओवर चार लेन का होगा

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 11:43 AM

रांची : कैबिनेट ने राजधानी में सिरमटोली से राजेंद्र चौक व मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किमी फ्लाइओवर निर्माण के लिए 337.50 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन कॉलोनी तक फ्लाइओवर चार लेन का होगा. वहीं, राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस की ओर उतरने वाला फ्लाइओवर का हिस्सा दो लेन का होगा.

चार लेनवाले फ्लाइओवर की लंबाई 1632 मीटर और दो लेन वाले की लंबाई 295 मीटर होगी. सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक फ्लाइओवर निर्माण के लिए लगभग सवा एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें सिरम टोली में 0.51 एकड़ और राजेंद्र चौक पर 0.81 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. यह भूमि सरकारी है.

वहीं, राजेंद्र चौक के पास 0.1 एकड़ निजी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. सिरम टोली के पास प्रस्तावित भूमि पर सिर्फ चहारदीवारी हटाने से आवश्यक जमीन मिल जायेगी. वहीं, राजेंद्र चौक की ओर फ्लाइओवर के लिए जैप ग्राउंड, वन विभाग के कार्यालय व डीआइजी आवास की चहारदीवारी या अधिकतम चार मीटर भूमि व एक पुराने मकान का अधिग्रहण किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण के लिए 13.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. फ्लाइओवर के लिए प्रस्तावित जमीन का सरकारी मूल्य 11.31 लाख रुपये प्रति डिसमिल है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version