Ranchi News : प्रवेश के लिए एसएएसटीआरए रैंक सूची में सभी जगह लड़कियां आगे

एसएएसटीआरए डीम्ड यूनिवर्सिटी के विभिन्न बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी रैंक सूची में चार लड़कियां शीर्ष पर रहीं.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 19, 2025 12:42 AM

नयी दिल्ली.

एसएएसटीआरए डीम्ड यूनिवर्सिटी के विभिन्न बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी रैंक सूची में चार लड़कियां शीर्ष पर रहीं. स्ट्रीम-1 में आंध्र प्रदेश के चैतन्य जूनियर कॉलेज कर्णेलमपलायम की मेघवन सरमा ने 99.39 के संयुक्त स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्ट्रीम-2 में तेलंगाना के खम्मम के एसआर जूनियर कॉलेज की इंदुरी रश्मिता ने कक्षा 12वीं की क्वालीफाइंग परीक्षा में 1000 में से 996 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया. पीएसबीबी केके नगर, चेन्नई की अक्षया शिवगुरु ने 500 में से 498 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया. विस्तृत रैंक सूचियां www.sastra.edu पर उपलब्ध है. प्रवेश के लिए पारदर्शी ऑनलाइन काउंसलिंग 15 जून से शुरू है, जिसमें विकल्प प्रस्तुत करने के बाद आवंटन होगा. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, बिहार, राजस्थान, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, एनइआर आदि के लगभग 40000 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया. जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों और अंडमान के छात्रों को एक विशेष श्रेणी के तहत प्रवेश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है