मेला आयोजन समिति का गठन, किसान मेला 21 को

गेसवे स्कूल मैदान में 21 जनवरी 2026 को आयोजित होनेवाले श्रीरामकृष्ण किसान मेला की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में बैठक हुई.

By KALICHARAN SAHU | December 24, 2025 10:13 PM

बुढ़मू.

गेसवे स्कूल मैदान में 21 जनवरी 2026 को आयोजित होनेवाले श्रीरामकृष्ण किसान मेला की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा ने की. किसान मेला की सफलता, व्यवस्थापन, प्रचार-प्रसार, सहभागिता व किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. स्वामी भक्तिशानंद महाराज ने कहा कि मेला किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, आधुनिक ज्ञान व व्यावहारिक मार्गदर्शन से जोड़ने का एक सशक्त मंच सिद्ध होगा. इससे क्षेत्र के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा कृषि और उद्यमिता विकास को नयी दिशा व गति प्राप्त होगी. बैठक में सर्वसम्मति से मेला आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष मोतीलाल महतो, उपाध्यक्ष फलींद्र महतो, भुनेश्वर महतो, महावीर मुंडा, सचिव अखिलेश महतो, सह सचिव रामलाल महतो, आरती देवी, कोषाध्यक्ष सुलेंद्र कुमार महतो, मुख्य संरक्षक सत्यनारायण मुंडा, देवसागर महतो, व्रजनाथ महतो को बनाया गया. बैठक में केवीके के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह, ओपी शर्मा, अरुण भक्त, विकास कुमार महतो, शिबू बेदिया, प्रदीप महतो, घनश्याम उरांव, रूपांकर मंडल सहित बुढ़मू प्रखंड के 15 विवेकानंद सेवा संघ के प्रतिनिधि व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है