कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त, खेती पर असर

सिल्ली मुरी व आसपास के ग्रामीण इलाकों इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By VISHNU GIRI | December 24, 2025 7:50 PM

सिल्ली. सिल्ली मुरी व आसपास के ग्रामीण इलाकों इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहता है. विजिबिलिटी इतनी कम रहती है कि 20 मीटर दूर तक भी देखना मुश्किल होता है. कोहरे व ठंड की मार सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रही है. इन्हें कामकाज में दिक्कत हो रही है. शाम होते ही चौक-चौराहे व सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.

सब्जी खेती पर असर :

ठंड का प्रतिकूल असर खेती-बारी पर भी पड़ रहा है. सब्जी खेती में कोहरे के कारण पौधों में फंगस लगने व अन्य बीमारियों की संभावना बढ़ गई है. किसान संजय कोइरी, बुधु कोइरी, नरोत्तम कोइरी आदि ने बताया कि ठंड व कुहासे के कारण बैंगन, आलू, टमाटर, गोभी, मटर, सरसों जैसी फसलों में झुलसा रोग, फफूंद और कीटों का प्रकोप बढ़ने एवं फल-फूल झड़ना बढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है