दिघिया चर्च में प्रभु यीशु का मना जन्मोत्सव
रोमन कैथोलिक दिघिया चर्च परिसर में बुधवार की रात में चरनी की आशीष के बाद व मिस्सा अनुष्ठान कर प्रार्थना की गयी.
प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गिरजाघर सजाये गये हैं. रोमन कैथोलिक दिघिया चर्च परिसर में बुधवार की रात में चरनी की आशीष के बाद व मिस्सा अनुष्ठान कर प्रार्थना की गयी. प्रखंड के दिघिया, बांड़ी, जामटोली व खत्रीखटंगा गांव स्थित गिरजाघरों में आकर्षक चरनी बना कर बिजली बल्ब, रंग बिरंगे लट्टूओं व रंगीन झालर से पूरे चर्च को सजाया गया. पुरोहित फादर रोबर्ट मिंज ने दिघिया पल्ली में चरनी में प्रभु यीशु का दर्शन कर चुंबन लिया. वहीं मिस्सा अष्ठान कराया. मसीही समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी क्रिसमस की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान फादर जार्ज लकड़ा, फादर सुमित खलखो, माता प्रबला केरकेट्टा, सिस्टर लुसी भेंगरा, सिस्टर निर्मल ज्योति कच्छप, सिस्टर किरण टोप्पो, सिस्टर बिनायका व सिस्टर बिणी मौजूद थे. मिस्सा गीत का संचालन दिघीया के भैया-बहनों ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक महासभा, कैथोलिक संघ, युवा संघ व महिला संघ के सदस्यों ने सहयोग किया.चरनी में प्रभु यीशु का दर्शन कर किया चुंबन
फोटो, प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर बनी चरनी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
