विधायक ने सड़क व नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
प्रखंड के चूड़ी टोला स्थित हाजी हाशिम स्ट्रीट के 1.25 किलोमीटर सड़क, नाली व कल्वर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक सुरेश बैठा ने किया.
कांके.
प्रखंड के चूड़ी टोला स्थित हाजी हाशिम स्ट्रीट के 1.25 किलोमीटर सड़क, नाली व कल्वर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक सुरेश बैठा ने किया. उक्त निर्माण कार्य आरआरडीए के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कराया जाना है. इस सड़क पर जल मिशन निगम अंतर्गत नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनसीसी) पाइप लाइन डालकर गड्ढों में मिट्टी डालकर छोड़ दी है. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने एनसीसी के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाकर सड़क को अविलंब ठीक करने को कहा. जिसके बाद आरआरडीए इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करेगा. वहीं विधायक ने जयपुर पंचायत व बोड़ेया पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, अख्तर हुसैन, अमित तिर्की, अनवर खान कैसर आलम, गौरीशंकर महतो, सुधीर तिवारी, साकेत दुबे, अफजल मंसूरी, तैयब खान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
