Lalu Prasad Yadav : अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव

Lalu Prasad Yadav : रांची : बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव आज रांची के रिम्स में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं. कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. रिम्स में इनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2020 2:19 PM

Lalu Prasad Yadav : रांची : बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव आज रांची के रिम्स में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं. कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. रिम्स में इनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए नये साल के जश्न पर कैसा रहेगा मौसम

बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के प्रसिद्ध अस्पताल रिम्स में इलाजरत हैं. आज शनिवार को इनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इनसे मुलाकात करने रिम्स पहुंचे. आपको बता दें कि इनसे पहले इनके छोटे भाई और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद से रिम्स में मुलाकात की थी.

Also Read: कृषि ऋण माफी योजना पर क्या बोले झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, एनपीए खाताधारक किसानों के लिए क्या है प्लान

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले हैं. सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को सिर्फ एक मामले में जमानत मिलनी बाकी है. इस मामले में जमानत मिलने के बाद ये जेल से बाहर आ जायेंगे. कई बीमारियों से पीड़ित लालू प्रसाद यादव रिम्‍स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. इसके पहले इन्हें कोरोना संक्रमण का हवाला देकर केली बंगले में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद फिर इन्हें रिम्स में शिफ्ट कराया गया है.

Also Read: Bank Holiday in Jharkhand 2021 : झारखंड में नये साल में 45 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए जनवरी से दिसंबर 2021 तक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version