Bihar Politics: आरसीपी सिंह खरमास बाद सीएम नीतीश की पार्टी JDU करेंगे ज्वाइन? जनसुराज नेता ने मुस्कुरा कर दिया बड़ा इशारा

Bihar Politics: जनसुराज नेता आरसीपी सिंह के जेडीयू ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश के साथ अपने रिश्ते को लेकर आज बड़ा बयान दिया है कि 'हम और नीतीश कुमार एक हैं. हम उनके साथ 25 सालों तक साथ रहे हैं.'

By Preeti Dayal | January 12, 2026 2:01 PM

Bihar Politics: बिहार की सियासत में जनसुराज नेता आरसीपी सिंह के बड़े बयान के बाद हलचल तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे खरमास के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. आज मीडियाकर्मियों की तरफ से सवाल किया गया कि पटेल परिवार का कहना है कि नीतीश और आरसीपी सिंह एक हो सकते हैं. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा, हम दोनों तो एक ही हैं. हम उनके साथ 25 सालों तक रहे हैं. जितना हम उन्हें जानते हैं और वे मुझे जानते हैं, उतना कोई नहीं जानता.

जेडीयू ज्वाइन करने के सवाल पर क्या बोले?

इतना ही नहीं, जब आरसीपी सिंह से यह पूछा गया कि वे खरमास बाद जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं क्या. इस पर मुस्कुराते हुए जनसुराज नेता ने कहा, ये तो आपको पता चल जाएगा. इस तरह से आरसीपी सिंह की तरफ से यह बड़ा इशारा माना जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि खरमास के बाद वे जेडीयू में वापसी कर सकते हैं. बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज का खास महत्व है. कई राजनीतिक रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. ऐसे में इस बार क्या कुछ तस्वीर होती है, यह देखने वाली बात होगी.

दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में पहुंचे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, पटेल सेवा संघ की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनसुराज नेता आरसीपी सिंह दोनों पहुंचे थे. लेकिन, दोनों की टाइमिंग में फर्क था. दोनों एक साथ नहीं दिखे. लेकिन, आरसीपी सिंह की तरफ से कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. साथ ही यह भी कहा कि बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पसंद करते हैं. ऐसे में आरसीपी सिंह के बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

बिहार की सियासत में आरसीपी सिंह का सफर

आरसीपी सिंह मूल रूप से नालंदा जिले के रहने वाले हैं. राजनीति में आने से पहले वे आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं. आरसीपी सिंह 2005 से 2010 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रहे. इस दौरान बिहार की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ हुई. एक समय यह भी आया कि आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए. इसके अलावा मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री भी बनाए गए. लेकिन धीरे-धीरे आरसीपी सिंह और सीएम नीतीश कुमार के रिश्ते में खटास आने लगी.

जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को तोड़ने और बीजेपी से नजदीकी बढ़ाने का उन पर आरोप लगा. इसके बाद जेडीयू से इस्तीफा देकर वे बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन 2024 में नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई. जिसके बाद आरसीपी सिंह ने एनडीए से किनारा किया. इसके बाद बीजेपी से अलग होकर उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ बनाई.

इसके बाद आरसीपी सिंह ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ज्वाइन की. लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी. अब आज उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसके बाद कयासों का सिलसिला तेज है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 14 जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट, सताएगी बर्फीली हवाएं, अगले 48 घंटे रहना होगा बचकर