पटना में NEET की छात्रा की मौत, पिता का आरोप- दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, हॉस्टल में मिली बेहोश
Patna Crime News: पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया है. कमरे में बेहोशी की हालत में मिली छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
Patna Crime News: पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके के एक हॉस्टल में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिली. हॉस्टल स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा की हालत उस समय बेहद नाजुक थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे. परिजनों को शक है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. छात्रा के पिता के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
हॉस्टल में क्या हुआ?
ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि छात्रा 5 जनवरी को घर से लौटकर हॉस्टल आई थी. 6 जनवरी की रात उसने हॉस्टल की अन्य छात्राओं के साथ खाना खाया. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई. देर रात तक जब वह बाहर नहीं निकली तो हॉस्टल कर्मियों को शक हुआ. दरवाजा तोड़ा गया. अंदर छात्रा बेहोश पड़ी मिली. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस के मुताबिक, गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा की गई शुरुआती जांच में प्राइवेट पार्ट पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान नहीं मिले. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
कमरे से मिली नींद की गोली
जांच के दौरान पुलिस को कमरे से नींद की गोलियां मिली हैं. छात्रा का मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के अनुसार, छात्रा ने नींद की गोली के ओवरडोज से मौत से जुड़े वीडियो और कंटेंट सर्च किए थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
ASP अभिनव कुमार ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि छात्रा कब से नींद की गोली ले रही थी. गोलियां कहां से खरीदी गईं. किस डॉक्टर की सलाह पर ली गईं या बिना पर्ची के ली गईं, यह सब बिंदु जांच में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसी के बाद मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.
