मोरहाबादी में इंदौर की तर्ज पर होगा फूड हब का विकास, नगर निगम प्रशासक ने दिये निर्देश
Food Hub in Morabadi: रांची नगर निगम के प्रशासन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मोरहाबादी में इंदौर की तर्ज पर फूड हब बनाने की बात कही. इसके लिये उन्होंने योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया है.
Food Hub in Morabadi: राजधानी रांची के मोरहाबादी में इंदौर की तर्ज पर फूड हब का विकास किया जायेगा. इसे लेकर रांची नगर निगम के प्रशासक ने निर्देश जारी किये हैं. जानकारी के अनुसार, रांची नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने निगम के पदाधिकारियों के साथ कचहरी चौक, नागा बाबा खटाल, वेजिटेबल मार्केट से मछली घर होते हुए पूरे मोरहाबादी का भ्रमण किया. इस दौरान प्रशासक ने मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस के पास की जमीन को इंदौर की तर्ज पर फूड हब के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों को भी दिये निर्देश
इधर, नगर निगम प्रशासक ने मॉड्यूलर टॉयलेट और मोरहाबादी स्थित एरोबिक बायो टॉयलेट की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों को हर दिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. प्रशासक ने कहा कि स्वच्छता शाखा की टीम किसी भी हाल में शहर के मुख्य रास्तों पर कूड़ा-कचरा डंप करते नहीं दिखें. इसकी निगरानी खुद सुपरवाइजर करें.
इसे भी पढ़ें धनबाद से चलायी जायेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, इन तीर्थस्थलों के करायेगी दर्शन
मॉर्निंग वॉकर्स को मिले स्वच्छ वातावरण
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोरहाबादी क्षेत्र में हर दिन साफ-सफाई का काम सुबह जल्दी किया जाये ताकि मॉर्निंग वॉक करने वालों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. इसके अलावा नगर निगम प्रशासक ने पूरे इलाके में पेड़ों की टहनियों की ट्रिमिंग कराने का भी निर्देश दिया. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र
मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि
झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, रोकथाम के लिए सभी एसपी को मिला टास्क
