Flyover Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर बनकर तैयार, कब से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां?

Flyover Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर पूरी तरह स्वरूप में आ गया है. कॉरिडोर के ऊपर फिनिशिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. साफ-सफाई भी पूरी तरह कर दी गयी है. ऊपर में रंगाई-पोताई का काम भी कर लिया गया है. दोनों फ्लाई ओवर गाड़ियों के चलने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब कुछ मामूली काम करने के बाद इसे चालू किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | May 24, 2025 8:52 PM

Flyover Ranchi: रांची-रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर पूरी तरह स्वरूप में आ गया है. कॉरिडोर के ऊपर फिनिशिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. साफ-सफाई भी पूरी तरह कर दी गयी है. ऊपर में रंगाई-पोताई का काम भी कर लिया गया है. इसके साथ ही डिवाइडर आदि का भी रंग-रोगन कर दिया गया है. लाइट भी जगमगाने लगा है. दोनों फ्लाई ओवर गाड़ियों के चलने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब कुछ मामूली काम करने के बाद इसे चालू किया जाएगा.

उद्घाटन की तारीख का इंतजार

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. अब इसके उद्घाटन की तिथि का इंतजार है. अब जैसे ही तिथि तय होगी, एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करा लिया जाएगा. जून में एलिवेटेड कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Niti Aayog Meeting: विकसित राज्यों से ही बनेगा विकसित भारत, मंईयां योजना और बकाया पर भी बोले हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां द्वापर युग में माता कुंती के साथ आए थे पांडव, गुप्त गंगा और भैरव बाबा से भी है फेमस

ये भी पढ़ें: Dinesh Gope: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का दिल्ली एम्स नहीं, अब यहां होगा इलाज, नए सिरे से मांगी गयी है परमिशन, क्या है दिक्कत?

ये भी पढ़ें: झारखंड में खेल प्रशिक्षकों की नहीं चलेगी मनमानी, अब ऐसे साबित करनी होगी सेंटर में मौजूदगी