Ranchi News : हेथू में फूल खुंदी आज

छऊ नृत्य व भक्ति जागरण भी होगा

By SUNIL PRASAD | May 10, 2025 1:06 AM

रांची. श्रीश्री शिव मंडा पूजा समिति हेथू की ओर से एयरपोर्ट रोड हेथू स्थित मंडा पूजा स्थल में शनिवार को फूल खुंदी होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात आठ बजे के बाद फूल खुंदी अनुष्ठान होगा. इसके लिए शिव मंदिर के समीप बड़ा सा फूल खुंदी स्थल बनाया गया है. जिसमें 72 भक्ता व 72 सोख्ताइन चलेंगे. इसके बाद छऊ नृत्य व भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित आसपास के गांव व इलाके से लोग शामिल होंगे. इससे पूर्व शाम सात बजे से स्वर्णरेखा नदी तट पर लोटन सेवा की शुरुआत होगी. यहां स्नान-ध्यान के बाद सभी मंदिर परिसर पहुंचेंगे अौर इस सेवा को करेंगे. पूजा-अर्चना पंडित मंटू मिश्रा द्वारा करायी जायेगी. मालूम हो कि तीन मई से मंडा पूजा को लेकर अनुष्ठान शुरू हो चुका है. ढोल-नगाड़ा बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है. 11 मई को झूलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. पूजा को लेकर शिव मंदिर को सजा-संवार दिया गया है. यहां मेला में परंपरागत मिठाई के अलावा अन्य व्यंजन व खिलौने की दुकानें भी लगती है. आयोजन को लेकर विक्की कुमार साहू, उपाध्यक्ष शंकर कुमार साहू, सचिव दिकेश कुमार साहू सहित अन्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है