Ranchi News : नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी
सिकंदराबाद रेल मंडल के बल्हारशाह-काजीपेट रेलखंड अंतर्गत नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा.
रांची.
सिकंदराबाद रेल मंडल के बल्हारशाह-काजीपेट रेलखंड अंतर्गत नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) 16 एवं 18 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (वाया रांची) 18 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07256 चर्लपल्ली- पटना स्पेशल (वाया रांची) 20 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) 16 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) 19 जून को रद्द रहेगी.हटिया-खड़गपुर सहित कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
रांची.
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 02, 05, 07 एवं 08 जून को दो घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 03 एवं 06 जून को दो घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस आठ जून को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.रांची रेल मंडल के सात कर्मी हुए सेवानिवृत्त
रांची.
रांची रेल मंडल के सात कर्मी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर एडीआरएम हेमराज मीना ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कर्मियों से पैसे का सुरक्षित निवेश करने और साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में श्यामा तिग्गा, अजीत कुमार महतो, झुरु महतो, मो मुक्तार अली अंसारी, फ्रांसिस जेवियर होरो, ध्रुव चरण भोई व यूके नायक शामिल हैं. मौके पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आलोक कुमार राय, सुनील कुमार दास, ऑल इंडिया रेलवे रिटायर्ड फेडरेशन, रांची के सचिव चंचल सिंह भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
