Ranchi news: युवक की मौत के पांच माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

मृतक के भाई गुमला के पारही निवासी अभिषेक मुंडा ने दर्ज केस में बताया है कि घटना 31 मई 2025 की है

By DEEPESH KUMAR | November 12, 2025 7:18 PM

रांची. विधानसभा थाना की पुलिस ने दुर्घटना में आशीष मुंडा की मौत को लेकर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है. युवक की मौत के पांच बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के भाई गुमला के पारही निवासी अभिषेक मुंडा ने दर्ज केस में बताया है कि घटना 31 मई 2025 की है. इस दौरान आशीष मुंडा अपने दोस्त मनोज के साथ जगन्नाथपुर से सिमलिया जाने के लिए निकला था. नया सराय रिंग रोड के पास सड़क पार करने के दौरान एक वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया था, जिसमें दोनों युवक घायल हो गये थे. दो जून को इलाज के क्रम में आशीष मुंडा की मौत रिम्स में हो गयी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि मैं दिल्ली में काम करता हूं, इसलिए मुझे थाना आकर शिकायत कराने में देरी हुई.

ट्रेन से यात्रा के दौरान महिला के गहने की चोरी

रांची. पश्चिम बंगाल की महिला कलावला शरावणी ने ट्रेन में गहने चोरी हो जाने को लेकर रांची जीआरपी थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस के अनुसार, मैं चरलापल्ली रेलवे स्टेशन से धनबाद ट्रेन से जा रही थी. इसी दौरान मुझे नींद लग गयी. रांची रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जब आंख खुली, तब देखा कि बैग में रखे सोने के गहने गायब हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है