Political news : राज्यपाल से मिले वित्त मंत्री, 16वें वित्त आयोग के ज्ञापन की प्रति भेंट की
16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय दौरे पर 28 मई को रांची पहुंची थी. झारखंड सरकार ने आयोग से राज्य के विकास के लिए तीन लाख तीन हजार 527 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा.
रांची.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राजभवन में भेंट की. मंत्री ने राज्यपाल को झारखंड सरकार द्वारा प्रकाशित 16वें वित्त आयोग के ज्ञापन की प्रति भेंट की. मालूम हो कि 16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय दौरे पर 28 मई को रांची पहुंची थी. झारखंड सरकार ने आयोग से राज्य के विकास के लिए तीन लाख तीन हजार 527 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा. सरकार ने आयोग को बताया था कि खनिज एवं प्राकृतिक संपदा संपन्न इस राज्य के संसाधनों का दोहन किया जाता है. उस अनुपात में केंद्रीय अनुदान में हिस्सा अब तक नहीं मिल पाया है.आधारभूत संरचना के विकास के लिए सबसे ज्यादा राशि मांगी गयी
राज्य सरकार ने आयोग से सबसे ज्यादा आधारभूत संरचना के विकास के लिए दो लाख एक हजार 772 रुपये की मांग की है. इसके तहत सड़क, पुल, ग्रामीण विकास, परिवहन, शहरी विकास, ऊर्जा, उद्योग और पर्यटन आदि से संबंधित जरूरतों को रेखांकित किया गया है. इसके अलावा सामाजिक सेक्टर में विकास के लिए 44 हजार 447 करोड़, कृषि, वन एवं जल संसाधन के क्षेत्र के लिए 41 हजार 388 करोड़ और गृह, पंचायती राज, भूमि सुधार, राजस्व आदि क्षेत्र के लिए 17 हजार 918 करोड़ रुपये की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
