गुड़ीडीह में कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गुड़ीडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को आत्मा एवं इफको के तत्वावधान में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JITENDRA | August 11, 2025 9:50 PM

अनगड़ा. गुड़ीडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को आत्मा एवं इफको के तत्वावधान में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया विजय उरांव ने किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रेरित किया. बीटीएम नीरा जोजो ने किसानों को प्रमुख दलहन फसलों की उन्नत खेती तकनीक और उनके लाभों की विस्तृत जानकारी दी. इफको के कुलदीप कुमार ने चना, मसूर, मूंग, उड़द आदि दलहन फसलों की बुवाई से पहले इफको नैनो डीएपी से बीज उपचार की विधि व फायदे बताये. साथ ही धान की खड़ी फसल में नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी और सागरिका के छिड़काव की प्रक्रिया व लाभ समझाए. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया प्लस का दो बार छिड़काव करने से धान की बालियां अधिक आती हैं, दाने भरे व पुष्ट होते हैं और उत्पादन में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है